Samsung घोषणा कर चुकी है कि कंपनी भारत में अपनी ‘गैलेक्सी ए सीरीज़’ का विस्तार करने जा रही है और बेहद जल्द इस सीरीज़ के तहत Galaxy A51 और Galaxy A71 स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। इन दोनों स्मार्टफोंस का प्रोडक्ट पेज भी सैमसंग इंडिया की अधिकारिक वेबसाइट पर बनकर तैयार हो चुका है। लेकिन इन दोनों फोंस के भारतीय बाजार में आने से पहले कंपनी ने इसी सीरीज़ के मौजूदा स्मार्टफोन Galaxy A50s और Galaxy A70s की कीमत बड़ी कटौती कर दी है। Samsung के इन दोनों स्मार्टफोंस को अब 3,000 रुपये तक की छूट के साथ बेहद सस्ते दामों पर ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy A50s और Galaxy A70s की खरीद पर कंपनी 3,000 रुपये तक का कैशबैक दे रही है जिसका फायदा नजदीकी मोबाइल दुकान पर रिटेल स्टोर्स पर उठाया जा सकता है। Galaxy A70s की बात पहले करें तो फोन के 28,999 रुपये की कीमत वाले 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 3,000 रुपये के कैशबैक के साथ अब 25,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसी तरह गैलेक्सी ए70एस का 30,999 रुपये की कीमत वाला 8 जीबी रैम + 128 जीबी मैमोरी वेरिएंट अब 27,999 रुपये में पाया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी ए50एस की बात करें तो 21,999 रुपये की कीमत वाले फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर कंपनी 2,000 रुपये का कैशबैक दे रही है जिसके बाद इस वेरिएंट को 19,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसी तरह Galaxy A50s के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को यदि व्हाईट कलर में खरीदते हैं जो इसपर भी 2,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा और फोन को 19,999 रुपये की जगह 17,999 रुपये में ले पाएंगे। वहीं इस वेरिएंट के ब्लैक तथा वॉयलेट कलर मॉडल पर कंपनी 1,000 रुपये का कैशबैक दे रही है जिसके बाद इसे 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy A50s
इस स्मार्टफोन को 1080 × 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4-इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी ‘यू’ डिसप्ले पर पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 9.0 पाई पर पेश हुआ है जो क्वॉड 2.3गीगाहर्ट्ज़ + क्वॉड 1.7गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर के साथ सैमसंग के ही एक्सनॉस 9611 चिपसेट रन करता है। Galaxy A50s को कंपनी की ओर से 4जीबी रैम और 6जीबी रैम के दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है। ये दोनों ही रैम वेरिएंट 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Galaxy A50s ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही Galaxy A50s 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी के लिए गैलेक्सी ए50एस में एफ/2.0 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Samsung Galaxy A50s में सिक्योरिटी के लिए यहां इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,000एमएएच की बैटरी से लैस किया गया है।
Samsung Galaxy A70s
सैमसंग के इस फोन में 6.7-इंच की डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन FHD+ (1080×2400) AMOLED दी गई है। फोन में स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर और 6 जीबी/8जीबी रैम के साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में F 1.8 अपर्चर वाला 64-मेगापिक्सल कैमरा, 5-मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्सल सेंसर है। इसके अलावा फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।पावर बैकअप के लिए फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आएगा। इसका डाइमेंशन 164.2×76.7×7.9 मिलीमीटर है।