Samsung द्वारा ग्लोबल मार्केट में गैलेक्सी ए सीरीज़ के Galaxy A51 और Galaxy A71 लॉन्च किए जाने के बाद से ही इंडियन मोबाइल यूजर्स इन फोंस का इंतजार कर रहे हैं। पिछले दिनों जब सैमसंग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर ‘Galaxy A’ सीरीज़ का प्रोडक्ट पेज बनाया था तब से ही यह चर्चा और भी तेज हो गई थी कि कंपनी बेहद जल्द गैलेक्सी ए51 और गैलेक्सी ए71 को इंडिया में लॉन्च करने वाली है। वहीं अब सैमसंग इंडिया ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि कंपनी इस 29 जनवरी को भारत में Samsung Galaxy A51 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है।
सैमसंग ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिये जानकारी दी है कि आने वाली 29 जनवरी को गैलेक्सी ए सीरीज़ का नया स्मार्टफोन Galaxy A51 इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा। ट्वीटर पर सैमसंग हैशटैग #AwesomeIsForEveryone के साथ इस स्मार्टफोन को टीज़ कर रही है। Samsung Galaxy A51 की लॉन्च डेट और इसके नाम से पर्दा उठाने के साथ ही सैमसंग ने यह भी साफ कर दिया है कि फिलहाल 29 जनवरी को सिर्फ गैलेक्सी ए51 स्मार्टफोन ही लॉन्च किया जाएगा तथा भारतीय फैन्स को Samsung Galaxy A71 के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।
Awesome’s just about here. 2 days to go! #GalaxyA coming soon. #AwesomeIsForEveryone
Get notified: https://t.co/Nhb31XQrfw pic.twitter.com/hOq95lBTaF— Samsung India (@SamsungIndia) January 27, 2020
Samsung Galaxy A51 इस 29 जनवरी को लॉन्च होने के बाद किस तारीख से सेल के लिए उपलब्ध होगा और फोन की कीमत क्या होगी, इसके लिए फोन लॉन्च का इंतजार करना होगा। गौरतलब है कि गैलेक्सी ए51 को कंपनी सॉफ्ट लॉन्च के जरिये बाजार में उतारेगी और यह फोन ऑनलाईन शॉपिंग साइट्स के साथ ही ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। लगे हाथ आपको बता दें कि 91मोबाइल्स को अपने सूत्रों से यह जानकारी मिली थी Samsung Galaxy A51 को भारतीय बाजार में 22,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। बहरहाल गैलेक्सी ए51 कितने वेरिएंट्स में लॉन्च होगा यह दो दिन बाद ही पुख्ता हो पाएगा।
Samsung Galaxy A51
अगर बात करें गैलेक्सी ए51 की स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें 6.5-इंच, फुल एचडी+ (1080 x2400) सुपर AMOLED इनफिनिटी-O डिसप्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन सैमसंग के Exynos 9611 चिपसेट ऑक्टा कोर (क्वाड 2.3GHz + क्वाड 1.7GHz) प्रोसेसर से लैस है। इंटरनेशनल मार्केट में यह फोन 4GB रैम, 6GB रैम और 8GB रैम ऑप्शन पर लॉन्च हुआ था जिनके साथ 64GB व 128GB की स्टोरेज दी गई है। डिवाइस की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 48MP, F2.0 के साथ डेप्थ मेन सेंसर, 5MP, F2.2 मेक्रो सेंसर, 5MP, F2.4 अल्ट्रा-वाइड और 12MP, F2.2 सेंसर है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 15W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।