Samsung इस साल के अंत तक अपनी ‘Galaxy A’ में विस्तार करते हुए नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A51 लॉन्च कर सकती है। 91मोबाइल्स पहले ही बता चुका है कि सैमसंग की नोएडा स्थित फैक्ट्री में Galaxy A51 का निर्माण शुरू हो चुका है। हमनें इस खबर के साथ गैलेक्सी ए51 की मैन्युफैक्चरिंग स्टेज़ की फोटोज़ भी दिखाई थी। वहीं पिछले दिनों Samsung Galaxy A51 का सपोर्ट पेज़ भी सामने आ गया था जो सैमसंग की रशियन वेबसाइट पर लिस्ट था। अब नए लीक में Samsung Galaxy A51 की कैमरा डिटेल का खुलासा भी हो गया है।
क्वॉड रियर कैमरा
Samsung Galaxy A51 को लेकर कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन सैमसंग का सबसे सस्ता क्वॉड रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन हो सकता है। सैममोबाईल की रिपोर्ट के अनुसार Samsung Galaxy A51 के बैक पैनल पर चार कैमरा सेंसर दिए जाएंगे जो L-शेप वाले रियर कैमरा सेटअप में मौजूद रहेंगे। फ्लैश लाईट भी इस कैमरा सेटअप में फिक्स रहेगी। रिपोर्ट के अनुसार Samsung Galaxy A51 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा।
इसके साथ ही Samsung Galaxy A51 के बैक पैनल पर 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसिंग सेंसर और 5 मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस दिया जाएगा। इसके साथ ही रिपोर्ट के मुताबिक यह स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सपोर्ट करेगा जो फोन की डिसप्ले पर मौजूद पंच-होल में स्थित रहेगा। यह पंच-होल कैमरा सेंसर डिसप्ले के बीच में स्थित रहेगा।
ऐसी होगी लुक
Samsung Galaxy A51 की लीक हुई फोटोज़ में फोन को पंच-होल डिसप्ले पर बना दिखाया गया है। फोन में बेजल लेस स्क्रीन दी गई है जिसके उपर की ओर बिल्कुल बीच में छोटा सा होल मौजूद है। इस होल में ही फोन का सेल्फी कैमरा फिट किया गया है। सामने आई फोटो में Galaxy A51 के डिसप्ले चारों ओर से फुल बेजल लेस दिखाई गई है। फोन के बैक पैनल की बात करें तो यहां क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है।
Galaxy A51 का रियर कैमरा सेटअप पैनल के उपरी बाईं ओर दिया गया है। इस सेटअप में चार लेंस दिए गए हैं जो L-शेप में फिट हैं। तीन सेंसर जहां एक ही लाईन में लगे हैं वहीं चौथा सेंसर नीचे से दाईं ओर स्थित है। इस चौथे सेंसर के उपर फ्लैश लाईट लगाई गई है। Samsung Galaxy A51 के बैक पैनल से फिंगरप्रिंट सेंसर नदारद है तथा यहां नीचे की ओर Samsung की ब्रांडिंग लगी हुई है।
Samsung Galaxy A51 के लोवर पैनल पर बीच में यूएसबी टाईप सी पोर्ट दिया गया है। इस पोर्ट के दाईं ओर 3.5एमएम जैक दिया गया है तथा बाईं ओर स्पीकर ग्रिल मौजूद है। गैलेक्सी ए51 के दाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर और पावर बटन लगे हुए हैं तथा बाएं पैनल पर सिम स्लॉट मौजूद है। Samsung Galaxy A51 को फोटोज़ में काफी ग्लॉसी दिखाया गया है जिसके बाद यह माना जा सकता है कि इस फोन का बैक पैनल पर भी ग्लास लेयर वाला होगा।
स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy A51 की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो अभी तक सामने आए लीक्स के अनुसार यह फोन 6.5 इंच की सुपर एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है। चर्चा है कि यह स्मार्टफोन एंडरॉयड के सबसे नए ओएस एंडरॉयड 10 पर पेश किया जाएगा जो वनयूआई 2.0 आधारित होगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए Galaxy A51 में सैमसंग का ही एक्सनॉस 9611 चिपसेट देखने को मिल सकता है। वहीं रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह स्मार्टफोन 4,000 एमएमएच की पावरफुल बैटरी पर लॉन्च किया जा सकता है।