91मोबाइल्स ने कल ही Samsung के आने वाले स्मार्टफोन Galaxy A51 की फोटोज़ शेयर की थी। ये फोटोज़ फोन की मैन्युफैक्चरिंग स्टेज़ की थी, जिसमें फोन के इंटरनल पैनल को दिखाया गया था। फोन की फोटोज़ शेयर करने के लिए साथ ही हमनें बताया था कि सैमसंग की नोएडा स्थित फैक्ट्री में Galaxy A51 का निर्माण शुरू हो चुका है और बेहद जल्द यह स्मार्टफोन बाजार में दस्तक दे देगा। वहीं आज Samsung Galaxy A51 की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ गई है।
Samsung Galaxy A51 कर स्पेसिफिकेशन्स को ड्रायडशाउट द्वारा शेयर किया गया है। वेबसाइट पर पब्लिश हुई रिपोर्ट में Galaxy A51 स्मार्टफोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स शेयर की गई है जिनमें कैमरा डिटेल और डिसप्ले साईज़ भी शामिल है। इस रिपोर्ट के अनुसार Samsung Galaxy A51 को 6.5 इंच की सुपर एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। एमोलेड डिसप्ले होने के चलते उम्मीद की जा सकती है कि इस फोन में इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है।
सामने आई रिपोर्ट के अनुसार Samsung Galaxy A51 के बैक पैनल पर मौजूद रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी कैमरा सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। वहीं रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सपोर्ट करेगा। Samsung Galaxy A51 में 4,000 एमएमएच की पावरफुल बैटरी देखने को मिल सकती है। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक यह स्मार्टफोन एंडरॉयड के सबसे नए ओएस एंडरॉयड 10 के साथ सैमसंग के ही वन यूआई 2.0 पर काम करेगा।
ऐसी होगी लुक
Samsung Galaxy A51 के डिजाइन की बात करें तो इसमें आपको क्वॉड कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। हालांकि इस बार डिजाइन थोड़ा अलग होगा और कंपनी L शेप में कैमरे को पेश करने वाली है। रही बात कैमरा स्पेसिफिकेशन की तो फिलहाल इस बारे में अभी जानकारी नहीं है। लीक पैनल में आप देख सकते हैं फोन के निचले पैनल में यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही 3.5 एमएम ऑडियो जैक है वहीं लाउडस्पीकर फोन के बैक पैनल में दिया जा सकता है।
Samsung के दूसरे फोन की तरह इसमें भी आपको तीन कार्ड स्लॉट मिलेंगे। अर्थात आप दो सिम के साथ माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि यह स्क्रीन पैनल की तस्वीर नहीं है लेकिन हमें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार Samsung Galaxy A51 में आपको वॉटरड्रॉप नॉच देखने को मिलेगी। हाल में लॉन्च सैमसंग के मध्य रेंज के फोन में यही स्क्रीन देखा गया है। बहरहाल आशा है कि Samsung नया साल आने से पहले ही Galaxy A51 को बाजार में उतार देगी।
Samsung Galaxy S10 Lite
लगे हाथ Samsung द्वारा जल्द लॉन्च किए जाने वाले दूसरे डिवाईस Galaxy S10 Lite की बात करें तो यह फोन SM-G770F/DS मॉडल नंबर वाला होगा। ताजा सर्टिफिकेशन में Samsung Galaxy S10 Lite को 4370एमएएच की बैटरी से लैस बताया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन की न्यूनतम पावर होगी तथा बाजार में यह स्मार्टफोन 4500एमएएच की बैटरी से लैस होकर ही कदम रखेगा। सर्टिफिकेशन्स के अनुसार Galaxy S10 Lite की बैटरी 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। बैटरी की बात करें तो यह 3.85V पावर चार्ज सपोर्ट करेगी।