Samsung Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन को भारत में आज ऑफिशियल तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। बता दें, सैमसंग गैलेक्सी ए52एस 5जी फोन पिछले ही हफ्तों यूके मार्केट में लॉन्च किया गया था, वहीं अब इसे आज भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। आइए आगे आपको फोन की फुल स्पेसिफिकेशन के साथ ही कीमत की जानकारी देते हैं।
Samsung Galaxy A52s 5G की कीमत
सैमसंग ने इस हैंडसेट को भारत में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। Galaxy A52s 5G का छोटा वेरिएंट 6GB RAM के साथ 128GB storage सपोर्ट करेगा तथा बड़े मॉडल में 8 GB RAM के साथ 128 GB storage दी गई है। अगर बात करें कीमत की तो Samsung Galaxy A52s 5G का 6 जीबी रैम वेरिएंट 35,999 रुपये तथा 8 जीबी रैम वेरिएंट 37,499 रुपये है। इस प्राइस के साथ फोन आज से ही ऑफलाइन व ऑनलाइन अमेजन इंडिया के माध्याम से सेल किया जाएगा।
फोन के साथ इंट्रोडक्टरी ऑफर भी दिया जा रहा है। इस ऑफर का लाभ उठाते हुए उपभोक्ता एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और ईएमआई लेनदेन पर 3000 रुपये का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं या अपने पुराने स्मार्टफोन को अपग्रेड करने पर 3000 रुपये के एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा उपभोक्ता प्रमुख बैंकों और एनबीएफसी भागीदारों में शून्य डाउन पेमेंट और शून्य प्रोसेसिंग शुल्क के साथ आकर्षक नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च किया पानी में चलने वाला लो बजट स्मार्टफोन, एक बार चार्ज करने पर मिलेगा 560 घंटे का स्टैंडबाय टाइम
सैमसंग गैलेक्सी ए52एस 5जी डिसप्ले डिजाइन
सैमसंग गैलेक्सी ए52एस 5जी फोन को कंपनी की ओर से 1080 × 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। सैमसंग ने अपने फोन को ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस कर इंडियन बाजार में उतारा है। यह फोन IP67 रेटेड है जो इसे वॉटर व डस्ट प्रूफ बनाता है। वहीं Samsung Galaxy A52s 5G फोन का डायमेंशन 159.9 x 75.1 x 8.4एमएम और वज़न 189ग्राम है।
सैमसंग गैलेक्सी ए52एस 5जी का प्रोसेसर
Samsung Galaxy A52s 5G फोन को कंपनी की ओर से एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो सैमसंग वनयूआई 3 के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 642एल जीपीयू सपोर्ट करता है।
सैमसंग गैलेक्सी ए52एस 5जी का कैमरा
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ए52एस 5जी फोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ ओआईएस फीचर और एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। फोन के फ्रंट पैनल पर मौजूद होल में एफ/2.2 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसे भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च किया पानी में चलने वाला लो बजट स्मार्टफोन, एक बार चार्ज करने पर मिलेगा 560 घंटे का स्टैंडबाय टाइम
सैमसंग गैलेक्सी ए52एस 5जी की बैटरी
Samsung Galaxy A52s 5G फोन में Samsung Pay और Samsung Knox के साथ ही डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट और स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। वहीं डुअल मोड 5जी व अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही पावर बैकअप के लिए इस फोन को 4,500एमएएच बैटरी से लैस किया गया है। फोन को तेजी से चार्ज करने के लिए सैमसंग ने अपने नए मोबाइल को 25वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ बाजार में उतारा है।