Samsung 9 फरवरी को अपनी फ्लैगशिप Galaxy S22 सीरीज को लॉन्च करने वाला है। हालांकि कंपनी अपने मिड-रेंज Galaxy A सीरीज के अपकमिंग स्मार्टफोन के लॉन्च पर भी काम कर रहा है। लॉन्च पर भी काम कर रहा है। सैमसंग के अपकमिंग Galaxy A33, A53 स्मार्टफोन के सपोर्ट पेज कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव हो गए हैं। WinFuture ने अपकमिंग Samsung Galaxy A53 5G स्मार्टफोन के रेंडर शेयर किए हैं। इन इमेज को देखने से ऐसा लगता है कि इनका डिजाइन Galaxy A52 से मिलता जुलता है। इस स्मार्टफोन में पंच होल कटआउट और क्वाड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। Samsung का यह मार्टफोन में प्लास्टिक फ़्रेम के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
Samsung Galaxy A53 डिजाइन
Samsung Galaxy A53 स्मार्टफोन के सामने आए रेंडर्स की बात करें, तो फोन में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है। इसके साथ ही डिस्प्ले के चारों ओर काफी पतले बैजल हैं। फोन के दाएं ओर वॉल्यूम बटन और पावर बटन दिया गया है। फोन के बैक पैनल में क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ LED फ्लैश दिया गया है। इसके साथ ही फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। फोन के बॉटम में USB Type-C पोर्ट और स्पीकरग्रिल दिए गए हैं। रेंडर इमेज से पता चलता है कि फोन को ब्लैक और व्हाइट ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
Samsung Galaxy A53 स्पेसिफिकेशन्स (अटकलें)
Samsung Galaxy A53 5G स्मार्टफोन में 6.5-इंच का FHD+ AMOLED पैनल, 120Hz रिफ्रेश रेट और पंच होल कटआउट वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। सैमसंग के इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 64MP का है, जिसके साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और दो 5MP का सेंसर दिया जा सकता है। इस फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। सैमसंग के इस फोन में Samsung Pay, IP67 रेटिंग और Dolby Atmos का सपोर्ट दिया जा सकता है।
Samsung Galaxy A53 5G स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें Exynos 1200 चिपसेट दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में 8GB तक की रैम और 128GB स्टोरेज दिया जा सकता है। सैमसंग का यह फोन Android 11 OS पर आधारित OneUI 4.0 पर रन करेगा। सैमसंग के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और 25W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। फ़ोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G SA / NSA, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac, Bluetooth 5, GPS + GLONASS, USB Type-C, और NFC दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy A33 5G और A53 5G भारत में जल्द होंगे लॉन्च, Galaxy A73 5G स्मार्टफोन भी BIS पर हुआ लिस्ट