सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में गैलेक्सी ए52 5जी को टेक मार्केट में पेश किया था। वहीं, मंगलवार को कंपनी ने गैलेक्सी ए52एस 5जी को यूरोपियन बाजार में लॉन्च कर दिया है। इन दोनों फोन के ऑफिशियल होने के बाद अब GalaxyClub.nl की एक ताज़ा रिपोर्ट में सैमसंग के अपकमिंग गैलेक्सी ए-सीरीज के फोन Galaxy A53 की जानकारी सामने आई है। दरअसल, रिपोर्ट में फोन के मुख्य कैमरे की मेगापिक्सल संख्या का खुलासा किया गया है, जिसके अगले साल A52 सीरीज के अपग्रेडेशन के तौर पर मार्केट में पेश किए जाने की उम्मीद है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy S22 सीरीज के लॉन्च से पहले डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी और प्रोसेसर लीक, जानें क्या होगी खासियत
Samsung Galaxy A53
रिपोर्ट से पता चलता है कि गैलेक्सी A53 के मुख्य कैमरे का रिजोल्यूशन मौजूदा A52 मॉडल के समान होगा। याद दिला दें कि साल 2019 में गैलेक्सी A50 के अंदर कंपनी ने 25-मेगापिक्सल के मुख्य कैमरे को प्लेस किया था। वहीं, सैमसंग ने 2020 में गैलेक्सी ए51 में 48-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा प्रदान किया गया। वहीं, गैलेक्सी ए52 और गैलेक्सी ए52एस 64-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा। दरअसल, खबर है कि सैमसंग 108-मेगापिक्सल के साथ मिड-रेंज ए-सीरीज़ के फोन पेश नहीं करेगा। इसलिए ऐसा लग रहा है कि गैलेक्सी ए53 में 64-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा होगा। फिलहाल, स्मार्टफोन के दूसरे रियर कैमरे और फ्रंट कैमरों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। साथ ही, A53 के अन्य स्पेक्स के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Samsung Galaxy A52s 5G की स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी ए52एस 5जी फोन में 6.5 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन एंडरॉयड 11 ओएस के साथ सैमसंग वनयूआई 3 के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट मौजूद है। इसे भी पढ़ें: Exclusive: Samsung Galaxy A03s का इंडिया प्राइस आया सामने, ये होगा कंपनी का नया और सस्ता फोन
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ए52एस 5जी फोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ ओआईएस फीचर और एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। फोन के फ्रंट पैनल पर मौजूद होल में एफ/2.2 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy A52s 5G फोन में Samsung Pay और Samsung Knox के साथ ही डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट और स्टीरियो स्पीकर्स हैं। वहीं इस फोन में 4,500एमएएच बैटरी मौजूद है।