सैमसंग गैलेक्सी ए54 5जी फोन की स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy A54 5G पंच-होल स्टाईल वाली डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। इस फोन में 6.4 इंच की फुलएचडी+ रेज्ल्यूशन स्क्रीन दी गई है जो सुपर एमोलेड पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। फोन स्क्रीन के तीन किनारे जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे हल्का चिन पार्ट दिया गया है। गैलेक्सी ए54 5जी का डायमेंशन 158.2 X 76.7 X 8.2एमएम और वजन 202 ग्राम है।
फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए54 5जी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर वाले 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा एफ/2.4 अपर्चर वाले 5 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy A54 5G एंडरॉयड 13 आधारित वनयूआई 5.1 पर लॉन्च किया गया है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मिलकर काम करता है। कंपनी ने हालांकि अभी चिपसेट पर से पर्दा नहीं उठाया है। ग्लोबली यह फोन तीन मैमोरी वेरिएंट्स में पेश हुआ है जिसमें 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज, 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज शामिल है। सभी मॉडल में 1टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी ए54 5जी फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है जिसमें 5जी व 4जी दोनों को चलाया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। ग्लोबली यह सैमसंग फोन Awesome Lime, Awesome Graphite, Awesome Violet और Awesome White कलर में पेश किया गया है जो भारत में भी उपलब्ध हो सकते हैं। फोन के इंडिया प्राइस के लिए कल तक का इंतजार करना होगा।