Samsung Galaxy A54 5G फोन की पहली झलक देखें यहां, लॉन्च से पहले ही सामने आ गई फोटोज़!

Samsung Galaxy A54 5G कंपनी का आगामी स्मार्टफोन भारतीय बाजार के लिए तैयार हो रहा है। यह एक मिडबजट मोबाइल फोन होगा जो 5जी बैंड्स सपोर्ट के साथ आएगा। कंपनी ने हालांकि अभी तक सैमसंग गैलेक्सी ए54 5जी फोन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन 91मोबाइल्स को इस सैमसंग फोन की रेंडर ईमेज और वीडियो प्राप्त हो गई है। लॉन्च से पहले ही Samsung Galaxy A54 5G की लुक व डिजाईन का खुलासा हो गया है तथा फोन की कई स्पेसिफिकेशन्स पर से पर्दा उठा गया है।

91मोबाइल्स और ऑनलीक्स ने मिलकर सैमसंग गैलेक्सी ए54 5जी फोन की रेंडर ईमेज शेयर की है। इन फोटोज़ के साथ ही फोन की 360डिग्री वीडियो भी बनाई गई है जिसमें फोन को सभी एंगल से देखा जा सकता है। इस फोटोज़ व वीडियो में Samsung Galaxy A54 5G की लुक व डिजाईन से पर्दा उठ गया है तथा फोन स्क्रीन, बॉडी, कैमरा, सेंसर्स, पोर्ट्स व डिजाईन का खुलासा हो गया है। आगे फोन की फोटोज़ के साथ ही डिजाईन डिटेल बताई गई है।

Samsung Galaxy A54 5G Phone render image design look revealed

Samsung Galaxy A54 5G design

सैमसंग गैलेक्सी ए54 5जी को पंच-होल डिजाईन वाली डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा तो स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में स्थित रहेगी। यह पंच-होल बॉडी ऐज से थोड़ा दूर ही प्लेस की है। स्क्रीन के तीन किनारे पूरी तरह से बेजल लेस हैं तथा नीचे की ओर हल्का नैरो चिन पार्ट दिया गया है। फोन के दाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है तथा फोन के टॉप पैनल पर सिम स्लॉट के साथ माइक्रोफोन मौजूद है।

Samsung Galaxy A54 5G के बैक पैनल ​पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो उपरी दाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। इस सेटअप तीन कैमरा लेंस दिए गए हैं जिनके साईड में फ्लैश लाईट मौजूद है। बैक पैनल पर किसी तरह का कोई अन्य सेंसर नहीं दिया गया है तथा यह नीचे की ओर सैमसंग की ब्रांडिंग दी गई है। फोन के लोवर पैनल पर स्पीकर ग्रिल, माइक्रोफोन तथा यूएसबी टाईप-सी दिया गया है।

Samsung Galaxy A54 5G Phone render image design look revealed

Samsung Galaxy A54 5G specifications

सैमसंग गैलेक्सी ए54 5जी फोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 6.4 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। वहीं फोन का डायमेंशन 158.3 x 76.7 x 8.2एमएम हो सकता है। इस स्मार्टफोन में सैमसंग एक्सनॉस 7904 चिपसेट तथा 6जीबी रैम मैमोरी दी जा सकती है। Samsung Galaxy A54 5G में 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है तथा पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है।

LEAVE A REPLY