सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2017) के बारे में अब तक कई जानकारियां आ चुकी हैंं। हालांकि कंपनी ने इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है लेकिन लीक के माघ्यम से फोन के कई स्पेसिफिकेशन और फीचर्स का खुलासा हो गया है। वहीं आज इस फोन के बारे में एक नई जानकारी सामने आई है। प्राप्त सूचना के अनुसार नए सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2017) में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा और साथ ही यह आईपी68 सर्टिफाइड होगा। यह सर्टिफिकेशन डिवाइस को पानी और धूल अवरोधक होने पर दिया जाता है। इससे साफ जाहिर है कि सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2017) पानी व धूल अवरोधक होगा।
सैममोबाइल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह इस फोन का मॉडल नंबर एसएम-ए720एफ होगा और इसका डायमेनशन 157.69×76.92×7.8 एमएम होगा। सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2017) में 5.68-इंच की फुल एचडी (1080 x 1920 पिक्सल रेजल्यूशन) डिसप्ले देखने को मिल सकता है जो सुपर एमोलेड तकनीक से लैस होगा।
8-मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ रिलायंस का सस्ता 4जी फोन लाइफ विंड 7आई
गैलेक्सी ए7 (2017) को एक्सनोस चिपसेट 7880 पर पेश किया जा सकता है और फोन में 108गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही 3जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल मैमोरी उपलब्ध होने की उम्मीद है। इसके साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी होगा।
वीवो ने उतरा डुअल सेल्फी कैमरे वाला फोन जिसमें है 20-एमपी और 8-एमपी का कैमरा
लीक में इस बात का भी दावा किया गया है क सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2017) में फोटोग्राफी के लिए 16-मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा। इसके साथ ही 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलेगा। फोन में दोनों कैमरा आॅटोफोकस फीचर से लैस होगा। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,600 एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन को फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। इससे पहले बेंचमार्क साइट एनटूटू और जीएफएक्सबेंच इस बात का दावा कर चुके हैं कि सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2017) को एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर आधारित होगा।