टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग ने आज वैश्विक मंच पर रोटेटिंग स्लाईडर पैनल पर बने ट्रिपल सेल्फी कैमरा सेटअप वाले फोन गैलेक्सी ए80 को पेश कर एक बार फिर साबित कर दिया है कि स्मार्टफोन बाजार में उसका कोई सानी नहीं है। इस हाईएंड फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ ही सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी ए सीरीज़ का विस्तार करते हुए गैलेक्सी ए70 भी टेक मंच पर पेश किया है। गैलेक्सी ए70 मीड बजट फोन है जो वैश्विक मंच पर लॉन्च हुआ है तथा जल्द ही भारतीय बाजार में भी दस्तक देगा।
गैलेक्सी ए70 डिजाईन
सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज़ में लॉन्च किए हालिया स्मार्टफोंस की ही तरह गैलेक्सी ए70 को भी इनफिनिटी यू नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया है। फोन में बेजल लेस डिसप्ले दी गई है जिसके उपरी ओर ‘यू’ शेप की छोटी सी नॉच मौजूद है। इसी नॉच में फोन का सेल्फी कैमरा फिट है। डिसप्ले के तीन किनारें जहां बेजल लेस है वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट दिया गया है। गैलेक्सी ए70 को भी सैमसंग ने गैलेक्सी ए80 की ही तरह इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया है।
गैलेक्सी ए70 के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो बाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। रियर कैमरा सेटअप के ठीक नीचे फ्लैश लाईट दी गई है। फोन के दाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है। गैलेक्सी ए70 के नीचले पैनल पर स्पीकर के साथ ही यूएसबी पोर्ट भी मौजूद है। अच्छी बात यह है कि सैमसंग ने अपने इस फोन 3.5एमएम जैक भी दिया है जो फोन के नीचले पैनल पर ही स्थित है।
गैलेक्सी ए70 स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग ने गैलेक्सी ए70 को इनफिनिटी यू नॉच डिसप्ले पर पेश किया है। यह फोन भी गैलेक्सी ए80 की ही तरह 1080 X 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7-इंच की बड़ी फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन के नीचे इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। कंपनी की ओर से गैलेक्सी ए70 को एंडरॉयड के सबसे लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया गया है जो 2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670 चिपसेट पर रन करता है।
कंपनी की ओर से गैलेक्सी ए70 को 6जीबी रैम मैमारी पर लॉन्च किया गया है। यह फोन 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 32-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। गैलेक्सी ए70 का दूसरा रियर कैमरा सेंसर 8-मेगापिक्सल है तथा इसी तरह फोन में 5-मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर दिया गया है।
सेल्फी के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए70 एफ/2.0 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। गैलेक्सी ए70 डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां इस फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक तकनीक से भी लैस है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी ए70 में 25वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,500एमएमएच की बैटरी दी गई है।