Samsung Galaxy A70s को लेकर पिछले कुछ दिनों में कई लीक्स सामने आए हैं। यह स्मार्टफोन चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच और सर्टिफिकेशन्स साइट वाई-फाई अलायंस पर लिस्ट हुआ था जिसके बाद यह उम्मीद प्रबल हो गई थी कि Samsung जल्द ही Galaxy A70s को टेक मंच पर लाएगी। वहीं अब Galaxy A70s को Samsung की ऑफिशियल इंडियन वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया गया है जिससे यह साफ हो गया है कि सैमसंग गैलेक्सी ए70एस को जल्द ही भारतीय बाजार में भी लॉन्च कर देगी।
Samsung इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर Galaxy A70s का सपोर्ट पेज लाईव हो गया है। इस पेज पर गैलेक्सी ए70एस को SM-A707F मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। सैमसंग वेबसाइट पर हालांकि इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स या लॉन्च संबंधित जानकारी नहीं दी गई है लेकिन इंडियन वेबसाइट पर बने सपोर्ट पेज से यह साफ हो गया है कि Samsung Galaxy A70s भारतीय बाजार में भी दस्तक देगा और यह अगले महीने ही देश में लॉन्च किया जा सकता है।
91मोबाइल्स ने हाल ही में अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में बताया था कि Samsung Galaxy A70s में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी और इंडिया में इस स्मार्टफोन को 32,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। वहीं Samsung Galaxy A70s को लेकर यह बात भी कई मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आ चुकी है कि यह सैमसंग का पहला स्मार्टफोन होगा जो 64 MP के रियर कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में Samsung ISOCELL Bright GW1 देखने को मिलेगा।
Samsung Galaxy A70s
Samsung Galaxy A70 में आपको 1080 X 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7-इंच की बड़ी फुलएचडी+ सुपर एमोलेड स्क्रीन देखने को मिलेगी। इसके साथ ही कंपनी ने इसे इनफिनिटी यू डिसप्ले के साथ पेश किया है। फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट आधारित इस फोन में 2.0 गीगाहट्र्ज का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 6जीबी रैम और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी और 5 मेगापिक्सल तीसरा कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए सैमसंग Galaxy A70 एफ/2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बेंचमार्किंग लिस्टिंग
Samsung Galaxy A70s को गीकबेंच पर कल यानि 8 अगस्त को लिस्ट किया गया है जहां फोन का मॉडल नंबर SM-A707F है। गीकबेंच पर Galaxy A70s को एंडरॉयड 9.0 पाई आधारित दिखाया गया है तथा प्रोसेसिंग के लिए फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन SM6150 यानि स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट दिए जाने की बात कही गई है। गीकबेंच पर Galaxy A70s में 6जीबी की रैम मैमोरी बताई गई है। वहीं स्कोर की बात करें तो Samsung Galaxy A70s को सिंगल-कोर में 2365 स्कोर और मल्टी-कोर में 6372 स्कोर प्राप्त हुआ है।
वाई-फाई सर्टिफिकेशन्स
वाई-फाई अलायंस पर Samsung Galaxy A70s को SM-A707F/DSM मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। यह लिस्टिंग आज यानि 27 अगस्त की ही है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर भी इस स्मार्टफोन को SM-A707F मॉडल नंबर के साथ ही लिस्ट देखा गया था। वाई-फाई अलायंस पर Galaxy A70s को एंडरॉयड 9 पाई आधारित बताया गया है जो सैमसंग की ही कस्टम वन यूआई स्कीन पर काम करेगा। यह फोन डुअल सिम सपोर्ट करेगा। वहीं लिस्टिंग से फोन में डुअल-बैंड (2.4गीगाहर्ट्ज़ और 5गीगाहर्ट्ज़) वाई-फाई सपोर्ट दिए जाने की भी पुष्टि हो गई है।
Samsung Galaxy A70s इंडिया में कब तक लॉन्च किया जाएगा इसके लिए कंपनी की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।