Samsung Galaxy A70s को लेकर काफी समय से जानकारी सामने आ रही है। इन जानकारियों से उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी इस फोन को जल्द ही मार्केट में पेश करेगी। वहीं, हाल ही में इस फोन को सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर स्पॉट किया गया था और अब इस फोन को गूगल कंसोल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।
इस लिस्टिंग में फोन की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने आई है। लिस्टिंग के अनुसार फोन में 6GB रैम और डिवाइस में फुल-एचडी+ डिसप्ले 1,080 X 2,400 पिक्सल रेजोल्यूशन होगा। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 675 SoC के साथ Adreno 612 GPU होगा।
डिजाइन
हाल ही में टेना पर इस फोन की तस्वीर भी सामने आई थी, जिससे Samsung Galaxy A70s के लुक और डिजाइन की जानकारी मिली थी। अगर बात करें इस फोन के डिजाइन की तो यह स्मार्टफोन इनफिनिटी नॉच डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। हालांकि फोन की नॉच की शेप ‘यू’ होगा या ‘वी’ यह अभी फोटो में साफ नहीं हो पाया है। Galaxy A70s का बैक पैनल पर काफी हद तक हाल ही में लॉन्च हुए Galaxy A50s स्मार्टफोन जैसी ही है। कंपनी ने इस फोन को भी प्रिज़म कट डिजाईन पर बनाया है। टेना पर फोन को ब्लैक या ब्लू कलर में लिस्ट किया गया है।
Galaxy A70s के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो उपरी बाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। इस कैमरा सेटअप के ठीक नीचे फ्लैश लाईट मौजूद है। इसी तरह फोन के दाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है तथा बाएं पैनल पर सिम स्लॉट दिए जाने की उम्मीद है। Samsung Galaxy A70s के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिखाया गया है ऐसे में साफ हो जाता है कि यह डिवाईस इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करेगा।
कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
बता दें कि 91मोबाइल्स पहले ही बता चुका है कि इंडिया में इस स्मार्टफोन को 32,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। वहीं, सामने आई जानकारी के अनुसार Samsung Galaxy A70s को 6.7-इंच डिसप्ले लॉन्च किया जा सकता है और फोन में 4400एमएएच की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है। वहीं Samsung Galaxy A70s को लेकर यह बात भी लगभग पुख्ता मानी जा रही है कि सैमसंग का पहला स्मार्टफोन होगा जो 64 MP के रियर कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। गौरतलब है कि अभी तक Xiaomi और Realme जैसे ब्रांड क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ 64 मेगापिक्सल का सेंसर लाए हैं, वहीं Samsung Galaxy A70s में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा।