Samsung ने पिछले महीने ही अपनी गैलेक्सी ए सीरीज़ को बढ़ाते हुए अंर्तराष्ट्रीय मंच पर दो नए फोन Galaxy A70 और Galaxy A80 लॉन्च किए थे। इनमें से Galaxy A70 इंडिया में भी सेल के लिए उपलब्ध हो चुका है। Galaxy A70 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जो भारत में 28,990 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। अपनी फोटोग्राफी के लिए पसंद किए जाने ही इस शानदार स्मार्टफोन का एक और नया वर्ज़न सैमसंग द्वारा जल्द ही लाया जा सकता है। खबर मिली है कि सैमसंग Galaxy A70 के एक और वर्ज़न Galaxy A70S पर काम कर रही है और यह फोन 64-मेगापिक्सल रियर कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च किया जाएगा।
Samsung Galaxy A70S से जुड़ी यह जानकारी कोरियन मीडिया ईटी न्यूज़ ने अपनी रिपोर्ट में दी है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग Galaxy A70S स्मार्टफोन पर काम कर रही है और इसे 64-मेगापिक्सल रियर कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह फोन सैमसंग द्वारा हाल ही में पेश किए गए बेहद एडवांस तकनीक वाले ISOCELL Bright GW1 camera sensor से लैस होगा तथा साल की दूसरी छमाही में कंपनी इस फोन को टेक मंच पर पेश कर देगी।
आपको बता दें कि Samsung ने हाल ही में ISOCELL Bright GW1 तकनीक का प्रदर्शन किया था। इस तकनीक के साथ कोई भी स्मार्टफोन 64-मेगापिक्सल तक की फोटो कैप्चर कर सकता है। गौरतलब है कि यह रेज्ल्यूशन अब तक दुनिया में लॉन्च हुए किसी भी स्मार्टफोन से कहीं ज्यादा है। सामने आई इस रिपोर्ट में Galaxy A70S की किसी स्पेसिफिकेशन्स का तो जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन इतना जरूर तय हो गया है कि सैमसंग कंपनी गैलेक्सी ए सीरीज़ के इस नए वर्ज़न को लॉन्च करने की योजना बना रही है।
64-एमपी कैमरा कैसे करेगा काम
आपको बता दें कि सैमसंग द्वारा पेश की गई नई ISOCELL Bright GW1 तकनीक pixel-merging Tetracell technology और remosaic algorithm के समन्वय के साथ बनी है। इन दो एडवांस तकनीकों को साथ मिलाकर सैमसंग का यह कैमरा सेंसर लो लाईट में 16-मेगापिक्सल की फोटो क्लिक करता है। यह सेंसर 16-मेगापिक्सल पर एक साथ 4 फोटो कैप्चर करता है और चार अलग अलग फोटो फाइल्स को मिलाकर 64-मेगापिक्सल की एक फोटो फाईल बनाता है।
इसके साथ ही ISOCELL Bright GW1 कैमरा सेंसर 100-डेसीबल (dB) तक का रियल टाईम हाई डायनामाइक रेंज (HDR) भी सपोर्ट करता है। इसके चलते फोन से खींची गई फोटो बेहद ही उच्च श्रेृणी का ह्यू प्रदान करती है और कैप्चर की गई फोटो में मौजूद सभी रंग बेहद ही साफ और शार्प दिखाई देते हैं। Samsung की यह कैमरा सेंसर तकनीक डुअल कन्वर्श़न गेन (DCG) से लैस है जो कैमरे में आने वाली रोशनी को इलेक्ट्रोनिक सिग्नल में बदल देती है।
ये होंगे खास फीचर्स
सैमसंग का यह कैमरा सेंसर इलेक्ट्रोनिक सिग्नल में बदली इस रोशनी को फुल वैल कैपेसिटी (FWC) के जरिये ऑप्टिमाइज़ कर फोटो को संतुलित तरीके से ब्राइट करता है। इस कैमरा सेंसर तकनीक के चलते Galaxy A70S 480fps स्पीड पर फुल एचडी स्लो-मोशन वीडियो बनाने में सक्षम होगा। इसके साथ-साथ Galaxy A70S हाई परफॉर्मेंस फेज़ डिटेक्शन आटो फोकस तकनीक (Super PD) जैसे अत्याधुनिक तकनीक से भी लैस होगा।