Samsung ने कल ही इंडियन मार्केट में अपनी ‘गैलेक्सी ए’ सीरीज़ को बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A71 लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन 29,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है जो आने वाली 24 फरवरी से देश में सेल के लिए उपलब्ध होगा। सैमसंग गैलेक्सी ए71 के बाजार में आने से पहले ही अब खबर आ रही है कि सैमसंग इस फोन का 5G मॉडल भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Samsung Galaxy A71 का यह 5जी वेरिएंट चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है जहां फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स सामने आई है।
Samsung Galaxy A71 5G की जानकारी गीकबेंच के जरिये सामने आई है। इस बेंचमार्किंग साइट पर सैमसंग के आगामी स्मार्टफोन को SM-A7160 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। यह लिस्टिंग कल यानि 19 फरवरी की है। गीकबेंच पर Galaxy A71 5G मॉडल सैमसंग के ही एक्सनॉस 980 चिपसेट से लैस बताया गया है। गौरतलब है कि Galaxy A71 4G मॉडल क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट पर लॉन्च हुआ था। वहीं गीकबेंच पर नए मॉडल में 8 जीबी रैम दिए जाने की बात भी सामने आई है।
सैमसंग गैलेक्सी ए71 के 5जी मॉडल को गीकबेंच पर एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 के साथ लिस्ट किया गया है तथा फोन में 1.79गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने की बात सामने आई है। वहीं बेंचमार्क स्कोर की बात करें तो गीकबेंच पर SM-A7160 यानि Galaxy A71 5G को सिंगल कोर में 3078 स्कोर दिया गया है तथा मल्टीकोर में इस फोन को 7346 स्कोर प्राप्त हुआ है।
Samsung Galaxy A71
कल इंडिया में लॉन्च हुए गैलेक्सी ए71 की बात करें तो इसमें 6.7-इंच फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) सुपर ऐमोलेड इनफिनिटी-ओ डिसप्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसके अलावा फोन में दमदार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 ऑक्टा-कोर एसओसी है, जिसमें 8जीबी रैम और 128जीबी की स्टोरेज मौजूद है। इंडिया में फिलाहल इस डिवाइस को सिंगल वेरिएंट में ही पेश किया गया है।
Exclusive: 8GB रैम और क्वाड कैमरा वाले Vivo V17 Pro हुआ डिस्कंटिन्यू
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर f/1.8 लेंस और 12-मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर f/2.2 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस होगा। इसके अलावा फोन में 5-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर f/2.2 लेंस और 5-मेगापिक्सल सेंसर f/2.4 मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में 32-मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। फोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। इसेक अलावा फोन में पावर बैकअप के लिए 4,500mAh बैटरी के साथ 25W फास्ट चार्जिंग ऑप्शन दिया गया है। वहीं, फोन एंडरॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है।