आज मिड रेंज सेग्मेंट में Samsung Galaxy A71 स्मार्टफोन की काफी चर्चा है। हालांकि उसके पीछे कई कारण भी हैं। यह ऑलराउंडर फोन दमदार कैमरा, शानदार डिसप्ले और लंबी बैटरी लाइफ के साथ आता है। यह स्लीक और पावरफुल डिवाइस अपनी इन्हीं खूबियों की वजह से अपनी रेंज में उपलब्ध सभी फोंस को कड़ी टक्कर देने का दम रखता है। इन सबके अलावा इसका दमदार फ्रंट कैमरा न सिर्फ हाई रेजल्यूशन सेल्फी क्लिक करता है बल्कि यह कई दूसरी आधुनिक खासियतों से भी लैस है जो कि दूसरे फोन में नहीं मिलती है। इनमें से एक है ‘Slow-mo Selfie’. यह फीचर काफी दमदार है लेकिन इस फोन में इतनी खूबियां हैं कि लगता है कहीं यह भीड़ में दब न जाए। यही वजह है कि आज हम आपको Slow-mo Selfie के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
Slow Motion Selfie का करें अनुभव
Samsung Galaxy A71 में 32MP का पावरफुल फ्रंट कैमरा दिया गया है जो फोन में मौजूद Infinity-O, Super AMOLED plus डिसप्ले के अंदर उपलब्ध है। यह फोन रियलटाइम Bokeh Effects के अलावा Slow-Motion वीडियो रिकॉर्ड करने में भी सक्षम है। Slow Motion selfie की बात करें तो यह पहले सिर्फ कुछ फ्लैगशिप फोन तक ही सीमित थी लेकिन Samsung ने इसे अब मिड रेंज सेग्मेंट के फोन में भी दिया है जो कि बहुत बड़ी बात कही जा सकती है। Slow Motion selfie में आप अपने आस-पास की चीजों को सामान्य स्पीड के मुकाबले धीमे रिकॉर्ड कर सकते हैं जो न सिर्फ आपकी Instagram की शान बढ़ाएगा बल्कि आप अपने बालों को उड़ते हुए, नए कर्ल स्टाइल सहित काफी कुछ अलग अंदाज़ में रिकॉर्ड कर सकते हैं। वहीं रिकॉर्डिंग के बाद जब आप इसे देखेंगे तो इसका Super Smooth Slow Motion काफी शानदार लगेगा।
शानदार Infinity-O Display
इस Slow Motion selfie का मजा थोड़ा खराब हो जाता अगर फोन का डिसप्ले इतना शानदार नहीं होता। Samsung Galaxy A71 में 6.7-inch Super AMOLED Plus स्क्रीन पैनल है जो full HD+ रेजल्यूशन के साथ आता है। इसके साथ ही फोन के बेज़ल काफी पतले हैं और डिसप्ले का अनुभव काफी बेहतरीन है। Infinity-O पैनल स्क्रीन आपको real-to-life यानि बिल्कुल वास्तविक रंगों का अनुभव कराने का दम रखता है। और इन सबके बाद जब Super AMOLED डिसप्ले का साथ मिले तो चीजें और भी बेहतर हो जाती हैं। Super AMOLED पिक्सल को अलग-अलग कंट्रोल करता है और उसे जरूरत के हिसाब on/off कर देता है जिससे आपको ज्यादा डार्क और नेचुरल ब्लैक मिलता है। यह साधारण स्क्रीन की तुलना में ज्यादा जीवंत लगता है।
ज्यादा स्टोरेज और दमदार परफॉर्मेंस
स्टाइलिश डिजाइन के अलावा भी फोन में काफी कुछ है। यह फोन 8nm फैब्रिकेशन वाले Qualcomm Snapdragon 730 चिपसेट पर काम करता है और इसमें आपको 2.2GHz octa-core प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इसके अलावा Adreno 618 GPU है जो इसकी परफॉर्मेंस को शानदार बनाता है। रही बात मल्टीटास्किंग की तो उसके लिए भी फिक्र करने की जरूरत नहीं है इसमें 8GB की RAM मैमोरी दी गई है। कुल मिलाकर आप देख सकते हैं कि फोन का सेटअप इतना शानदार है कि इसमें आप हैवी गेम खेलें या फिर कोई भारी भरकम एप्लिकेशन चलाएं, न ही यह हैंग होगा और न ही ऐप क्रैश की समस्या मिलेगी। इसके साथ ही Galaxy A71 में AI-powered Game Booster टेक्नोलॉजी है जो गेम खेलने के दौरान डेडिकेटेड मैक्सिमम पावर के साथ फ्रेम रेट को बूस्ट कर देता है इससे डिस्ट्रैक्शन नहीं होता है और आप गेम पर सही तरह से फोकस कर पाते हैं। इसमें 128GB की स्टोरेज है। वैसे तो यह काफी है, परंतु फिर भी आपको कम लगे तो इसमें microSD कार्ड स्लॉट है जहां आप 512GB तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
बड़ी बैटरी लाइफ
दमदार हार्डवेयर को पावर देने के लिए इस फोन में 4,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। यह उच्च क्षमता वाले हार्डवेयर को रन करने के लिए ताकत प्रदान करने के लिहाज से बिल्कुल सही है। यहां तक की आप एक बार चार्जिंग के बाद एक पूरा दिन वीडियो देखने में निकाल सकते हैं। इस फोन में 24 घंटे का वीडियो प्ले बैक टाइम है। इसके साथ ही बैटरी के बारे में खास बात यह कही जा सकती है कि Galaxy A71 में 25W का Super-Fast चाजिंग दिया गया है जो फोन को बेहद कम समय में पूरी तरह से चार्ज कर देता है।
ऑसम कैमरा
Samsung Galaxy A71 के रियर पैनल पर कैमरा लस्टर है जहां एक साथ 4 कैमरे मौजूद हैं। इसका मेन कैमरा 64MP का है जो वाइड f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। वहीं दूसरा सेंसर 12MP का है और यह Ultra-wide-angle सपोर्ट करता है। इसके अलावा दो और सेंसर्स हैं जो 5MP रेजल्यूशन के साथ आते हैं। इसमें से एक Macro लेंस है जबकि दूसरा Live Focus शूट के लिए Depth sensor है। फोन में इन कैमरों के साथ ढ़ेर सारे फोटोग्राफी सेनारियो इनेबल हैं। वहीं इसके अलावा Super Steady mode जैसा फीचर भी है जिसके माध्यम से आप बिल्कुल गिंबल की तरह वीडियो स्टेबलाइजेशन पा सकते हैं।
कुछ और फीचर्स भी हैं इसमें खास
आज आपके लिए और आपके आर्गेनाइजेशन के लिए सिक्योरिटी बेहद ही प्रमुख है और आपकी सुरक्षा का Samsung Galaxy A71 में पूरा ख्याल रखा गया है। कंपनी ने इसे Under-Display Fingerprint Scanner के साथ पेश किया है। साथ ही साथ इसमें अडवांस ग्रेड का सुरक्षा लेयर Knox है जो आपकी डाटा और फाइल्स को सुरक्षित रखता है।
Galaxy A71 लेकर यदि आप चल रहे हैं तो शॉपिंग के दौरान कैश और कार्ड की भी फिक्र करने की जरूरत नहीं है। यह फोन स्मार्ट पेमेंट सिस्टम Samsung Pay से लैस है। Samsung Pay फोन पर ही आपके डेबिट और क्रेडिट कार्ड को टोकेनाइजेशन के माध्यम से सुरक्षित तरीके से जोड़ लेता है और Point Of Sale (POS) टर्मिनल जहां पर कार्ड को स्वाइप किया जाता है वहां पर बिना कार्ड को ले जाए आप अपने फोन को टैप कर पेमेंट कर सकते हैं।
इन सबके बाद एक खास चीज के बारे में जिक्र करना तो बनता ही है। Samsung Galaxy A71 में 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। इसका मतलब है कि आप इसमें अपने फैवरेट हेडफोन का भी उपयोग कर सकते हैं।
कीमत और उपलब्धता
Samsung Galaxy A71 भारत के सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर खरीदारी के लिए उपलब्ध हो चुका है। इसके अलावा Samsung Opera House, Samsung.com सहित देश के प्रमुख ऑनलाइन स्टोर्स से 32,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह कीमत 128GB मैमोरी और 8GB RAM वाले मॉडल के लिए है। यह फोन Prism Crush Silver, Prism Crush Blue और Prism Crush Black सहित तीन आकर्षक रंगों में उपलब्ध है।
निष्कर्ष
आज दुनिया की भीड़ में जहां आपका सोशल गेम दूसरों से आपको अलग खड़ा करता है ऐसे में Samsung Galaxy A71 अपने दमदार फीचर्स की बदौलत आपको इस सोशल भीड़ में बड़ी जीत दिला सकता है। इसमें दिए गए शानदार कैमरा फीचर्स जो आपकी फोटो को न सिर्फ चार चांद लगाते हैं बल्कि इससे आप अपनी क्रिएटिविटी में भी निखार ला सकते हैं और एक फोटोग्राफर की तरह उच्च स्तर की फोटोग्राफी कर सकते हैं। इसके साथ ही इसका Slow Motion selfie फीचर तो जैसे केक पर चेरी के समान है जो न सिर्फ इसकी शोभा बढ़ाता है बल्कि उन सभी चीजों को करने में मदद करता है जो आप एक फोन से करना चाहते हैं।
Nice prediction thanks lot 7350664353pin cod CINIUR citizen barshi
Narender