Samsung कल यानि 29 जनवरी को भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। यह डिवाईस Samsung Galaxy A51 होगा जो ‘Galaxy A’ सीरीज़ के तहत कदम रखेगा। पिछले दिनों जब सैमसंग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर ‘Galaxy A’ सीरीज़ का प्रोडक्ट पेज बनाया था तब से ही यह चर्चा थी कि कंपनी बेहद जल्द गैलेक्सी ए51 और गैलेक्सी ए71 को इंडिया में लॉन्च करने वाली है। सैमसंग गैलेक्सी ए51 तो कल भारतीय बाजार में कदम रखेगा लेकिन गैलेक्सी ए71 के लॉन्च के बारे में कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन एक ताजा रिपोर्ट में सामने आया है कि Samsung Galaxy A71 अगले महीने ही इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा।
Samsung Galaxy A71 के लॉन्च की जानकारी द मोबाइल इंडियन ने अपनी रिपोर्ट में दी है। इस वेबसाइट ने इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के हवाले से लिखा है कि सैमसंग अपनी गैलेक्सी ए सीरीज़ के आगामी स्मार्टफोन गैलेक्सी ए71 को अगले महीने यानि फरवरी में लॉन्च करेगी। रिपोर्ट में हालांकि लॉन्च डेट की कोई खबर नहीं दी गई है लेकिन वेबसाइट का दावा है कि यह डिवाईस 30,000 के करीब कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। बहरहाल Samsung Galaxy A71 की लॉन्च डेट से पहले कल लॉन्च होने वाले Samsung Galaxy A51 की कीमत और इसकी उपलब्धता का इंतजार मोबाइल यूजर्स बेसब्री से कर रहे हैं।
Samsung Galaxy A71
अगर बात करें Galaxy A71 की तो इसमें 6.7-इंच फुल एचडी+ (1080 x2400) सुपर ऐमोलेड इनफिनिटी ओ डिसप्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन में ऑक्टा कोर (डुअल 2.2GHz + हेक्सा 1.8GHz) प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 6जीबी रैम व 8जीबी रैम के साथ 128जीबी की स्टोरेज दी गई है। इस स्टोरेज को आप माइक्रोसएसडी कार्ड की मदद से 512जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 64MP का मेन डेप्थ सेंसर F1.8, 5MP मेक्रो सेंसर F2.2, 5MP अल्ट्रा वाइड F2.4 और 12MP, F2.2 सेंसर है। इसके अलावा फ्रंट कैमरा फोन में 32MP का है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।
Samsung Galaxy A51
अगर बात करें गैलेक्सी ए51 की स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें 6.5-इंच, फुल एचडी+ (1080 x2400) सुपर AMOLED इनफिनिटी-O डिसप्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन सैमसंग के Exynos 9611 चिपसेट ऑक्टा कोर (क्वाड 2.3GHz + क्वाड 1.7GHz) प्रोसेसर से लैस है। इंटरनेशनल मार्केट में यह फोन 4GB रैम, 6GB रैम और 8GB रैम ऑप्शन पर लॉन्च हुआ था जिनके साथ 64GB व 128GB की स्टोरेज दी गई है। डिवाइस की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 48MP, F2.0 के साथ डेप्थ मेन सेंसर, 5MP, F2.2 मेक्रो सेंसर, 5MP, F2.4 अल्ट्रा-वाइड और 12MP, F2.2 सेंसर है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 15W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।