Samsung के लिए साल 2019 शुरूआत से ही बेहद खास रहा है। इंडियन मार्केट में कंपनी ने एक ओर जहां बिल्कुल नई गैलेक्सी एम सीरीज़ को पेश कर बाजार में उछाल पाई है वहीं दूसरी ओर गैलेक्सी ए सीरीज़ के तहत लॉन्च हुए स्मार्टफोंस भी सैमसंग के लिए हिट साबित हुए हैं। गैलेक्सी ए सीरीज़ को और भी आगे बढ़ाते हुए Samsung ने आज अपना बेहद ही अनूठा व शानदार डिवाईस Galaxy A80 भी भारतीय बाजार में उतार दिया है। कंपनी की ओर से Galaxy A80 को इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है जो 1 अगस्त से देश में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
कीमत व ऑफर्स
Samsung Galaxy A80 कंपनी द्वारा गैलेक्सी ए सीरीज़ में लॉन्च किया गया सातवां स्मार्टफोन है। सैमसंग ने इस फोन को 47,990 रुपये की कीमत पर इंडिया में लॉन्च किया है। Galaxy A80 आने वाली 22 जुलाई से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा जो 31 जुलाई तक चलेगी। इसके बाद 1 अगस्त से सैमसंग का यह फोन भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। Samsung Galaxy A80 को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट व ऑनलाईन शॉपिंग साइट्स के साथ ही ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा।
ऑफर्स की बात करें तो Samsung Galaxy A80 की प्री-बुकिंग के साथ ही कंपनी की ओर से वन-टाईम स्क्रीन रिप्लेसमेंट गारंटी दी जाएगी। इसके साथ ही लॉन्च ऑफर के तहत सैमसंग स्मार्टफोन की खरीद पर सिटीबैंक कार्ड धारकों को 5 प्रतिश का कैशबैक भी प्राप्त होगा। बता दें कि Samsung Galaxy A80 को इंडिया में घोस्ट व्हाईट, फैंटम ब्लैक और एंजल गोल्ड कलर में खरीदा जा सकेगा।
गैलेक्सी ए80 डिजाईन
गैलेक्सी सीरीज़ का यह स्मार्टफोन सिर्फ सैमसंग ही नहीं बल्कि दुनिया की सभी स्मार्टफोन कंपनियों में सबसे अलग और अनूठा है। सिर्फ डिजाईन के बदलाव ने ही इस फोन को बेस्ट सेल्फी फोन भी बना दिया है। अभी तक जहां पॉप-अप कैमरे, स्लाईडर पैनल और शार्क फिन पॉप-अप जैस सेल्फी कैमरा सेटअप बाजार में आए हैं। वहीं Galaxy A80 के रोटेटिंग कैमरे के साथ सैमसंग ने नए ट्रेंड की शुरूआत की है। सुनने में बेशक अजीब लगे लेकिन Samsung Galaxy A80 का रियर कैमरा और सेल्फी कैमरा एक ही है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy Tab S6 का प्रैस रेंडर हुआ लीक, डुअल कैमरा से होगा लैस
Samsung ने अपने इस नए फोन को रोटेटिंग स्लाईडर पैनल पर बनाया है। फोन के बैक पैनल पर मौजूद रियर कैमरा सेटअप पर तीन कैमरा सेंसर मौजूद है। सेल्फी की कमांड देने पर यही स्लाईडर पैनल उपर की ओर उठता है और फोन बॉडी से बाहर निकलता है। पैनल उपर उठने के बाद पूरा रियर कैमरा सेटअप फ्लिप यानि रोटेट हो जाता है तथा सभी कैमरा सेंसर तथा फ्लैश लाईट आगे की ओर हो जाते हैं। और इसी तरह फोन का रियर कैमरा सेल्फी कैमरा बन जाता है।
Galaxy A80 को सैमसंग ने 3डी ग्लास पर बनाया है जो मैटल फ्रेम से लैस है। यह फोन फुलव्यू न्यू इनफिनिटी बेजल लेस डिसप्ले पर पेश किया है, जिसके फ्रंट पैनल पर कोई भी नॉच नहीं दी गई है। डिसप्ले के तीने किनारें जहां पूरी तहर से बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर मामूली सा बॉडी पार्ट दिया गया है। Galaxy A80 की स्क्रीन के नीचे ही इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ है। फोन के बैक पैनल पर उपरी स्लाईडर पैनल पर कैमरा सेटअप लगा हुआ है तथा पैनल पर बीच में सैमसंग की ब्रांडिग है। Galaxy A80 के दाएं पैनल पर पावर बटन दिया गया है तथा बाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर मौजूद है। फोन के नीचले पैनल पर यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मौजूद है तथा इसके साईड में ही स्पीकर और सिम ट्रे दी गई है।
गैलेक्सी ए80 स्पेसिफिकेशन्स
Samsung की ओर से गैलेक्सी ए80 को 1080 X 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7-इंच की बड़ी फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले पर पेश किया गया है। कंपनी की ओर से इस फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया गया है जो स्क्रीन के नीचे पैनल पर मौजूद है। Samsung Galaxy A80 एंडरॉयड के सबसे लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया गया है जो आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट पर रन करता है। यह भी पढ़ें : 4,020एमएएच बैटरी और 4जीबी रैम के साथ इंडिया में लॉन्च हुआ Oppo A9
आपको बता दें कि स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट क्वालकॉम के सबसे नए चिपसेट में से एक है। Galaxy A80 दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ था। सैमसंग की ओर से इस फोन को 8जीबी की ताकतवर रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है। यह फोन 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो फिर से याद दिला दें, इस फोन का रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा एक ही है। फोन के रोटेटिंग स्लाईडर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस कैमरा सेटअप में फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है। Galaxy A80 का तीसरा कैमरा सेंसर 3डी डेफ्थ सेंसिंग तकनीक से लैस है जो एफ/2.2 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल की पावर सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : जल्द आएगा 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानें क्या होंगी खूबियां
Samsung Galaxy A80 एक 4जी फोन है जो बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है। सिक्योरिटी के लिए जहां इस फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन सुपर फास्ट चार्जिंग तकनीक वाली 3,700एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। सैमसंग की ओर से Galaxy A80 को घोस्ट वाईट, ऐंजल गोल्ड और फैंटम ब्लैक कलर वेरिएंट में टेक मंच पर पेश किया गया है।