Samsung Galaxy Quantum2 स्मार्टफोन जल्द ही चीन में लॉन्च हो सकता है। चीन से बाहर सैमसंग का यह स्मार्टफोन Samsung Galaxy A82 के नाम से पेश किया जा सकता है। सैमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से पहले इसकी कुछ डिटेल्स Google Play Console की लिस्टिंग से रिवील हो चुकी थे। अब सैमसंग के अपकमिंग Samsung Galaxy Quantum2 (Galaxy A82) स्मार्टफोन की फोटो माइक्रोब्लॉलिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर पोस्क की गई हैं। टिपस्टर मुकुल शर्मा ने ट्विटर पर इस स्मार्टफोन से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी शेयर की हैं।
पोस्ट में शेयर जानकारी में सैमसंग के अपकमिंग Galaxy Quantum2 या Galaxy A82 स्मार्टफोन के डिजाइन के साथ साथ कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स भी लीक हुई है। नीचे दी गई फ़ोटो में आप देख सकते हैं कि सैमसंग का यह अपकमिंग स्मार्टफोन कैसा दिखाई देता है। Weibo पर शेयर इस स्मार्टफोन की फोटो में फोन का फ्रंट और बैक दोनों लुक शामिल हैं। यह भी पढ़ें: OPPO A95 5G धांसू फीचर्स के साथ वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, लॉन्च बेहद नजदीक
Alleged live images of the Galaxy A Quantum 2 (Galaxy A82) have been leaked on Weibo.#Samsung #SamsungGalaxyAQuantum2 #SamsungGalaxyA82 pic.twitter.com/p15vn8jLP5
— Mukul Sharma (@stufflistings) April 8, 2021
सैमसंग के इस स्मार्टफोन का सफेद कलर का वेरिएंट फिलहाल सामने आया है। इस फोन के बैक में रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। इस फोन में सेल्फी के लिए डिस्प्ले में पंच होल कटआउट दिया है। फ़ोन के साइज की बात करें तो सैमसंग का यह अपकमिंग स्मार्टफोन Samsung Galaxy S21+ के बराबर ही होगा। यह भी पढ़ें: Realme GT और Realme GT Neo का इंडिया लॉन्च कन्फर्म! जानें फुल डीटेल्स
इससे पहले Google Play Console की लिस्टिंग में अपकमिंग Samsung Galaxy Quantum2 की कुछ स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गई थी। लिस्टिंग के मुताबिक सैमसंग का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 855 Plus चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही सैमसंग के इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले फुल एचडी प्लस (1080×2400) रेजलूशन वाली हो सकती है। इसके साथ ही सैमसंग के इस फोन में 6GB की रैम दिया जा सकता है, वहीं यह फोन Android 11 पर आधारित कंपनी के कस्टम यूआई पर रन करेगा। सैमसंग का यह फोन चीन में 23 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है।