कुछ दिन पहले ही हमने जानकारी दी थी कि सैमसंग ने अपने पहले 3 कैमरे और 4 कैमरे वाले फोन Galaxy A7 और Galaxy A9 के प्राइस में कटौती की है। वहीं आज एक बार फिर से इन फोंस पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी ने आज Samsung Galaxy A9 पर लगभग 8,000 रुपये के छूट दिया है जबकि गैलेक्सी ए7 पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इस छूट की सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि डिस्काउंट के बाद सैमसंग का 8जीबी रैम और 4 कैमरे वाले फोन को सिर्फ 24,990 रुपये में लिया जा सकता है।
इस बारे में 91मोबाइल्स को ऑफलाइन रिटेल स्टोर से एक्सक्लूसिव जानकारी मीली है। दिल्ली नजफगढ़ स्थित मनोज टेलीकॉम के संजय गोस्वामी ने हमें बताया कि “सैमसंग ने गैलेक्सी Samsung Galaxy A9 और गैलेक्सी ए7 पर कंपनी ने आज से ही इंस्टेंट कैश बैक की स्कीम शुरू की है जिसके तहत ए9 मॉडल पर लगभग 8,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा और ए7 पर लगभग 3,000 रुपये की छूट है। इस प्राइस कट के बाद सैमसंग गैलेक्सी ए9 के 8जीबी रैम वाले मॉडल को 24,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं 6जीबी वाला मॉडल अब 22,990 रुपये में उपलब्ध हो चुका है।” इसे भी पढे़ं: पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ भारत आ रहा Realme X, कीमत होगी लगभग 18 हजार रुपए
उन्होंने आगे बताया कि “सैमसंग गैलेक्स ए7 पर कंपनी ने जो पहले डिस्काउंट दे रही थी वह अब भी जारी है। गैलेकसी ए7 का 4जीबी वाला मॉडल 15,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं 6जीबी वाला मॉडल अब 19,990 रुपये में उपलब्ध है। ये ऑफर मई तक वैध हैं हो सकता है कि आगे भी कंपनी जारी रखे।”
गौरलतब है कि सैमसंग गैलेक्सी विश्व का पहला फोन है जिसे 4 रियर कैमरे के साथ पेश किया गया था। पिछले कुछ माह में इस फोन मॉडल कीमत में काफी कटौती देखने को मिली है। भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी ए9 के 6जीबी रैम वाले मॉडल को 36,990 रुपये में पेश किया गया था। वहीं 8जीबी वाला फोन 39,990 रुपये में था। अब तक इस फोन में लगभग 15,000 रुपये की कटौती की जा चुकी है। इसे भी पढे़ं: देखें शाओमी रेडमी नोट 7एस की पहली झलक: शानदार स्टाइल और दमदार कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी ए9 के स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy A9 को कंपनी ने 4 रियर कैमरा सेंसर के साथ पेश किया है। इस फोन का मेन सेंसर 24-मेगापिक्स्ल का है। वहीं दूसरा 5-मेगापिक्सल का दिया गया है। तीसरा सेंसर 8-मेगापिक्सल चौथ सेंसर 10-मेगापिक्सल का। यह फोन सेल्फी में भी कम नहीं है। इसमें 24-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह फोन 18.5:9 आसपेक्ट रेशियो वाली इनफिनिटी डिसप्ले के साथ उपलब्ध है तथा गैलेक्सी ए9 में 6.3-इंच की 1080×2280 पिक्सल रेजल्यूशन वाली सुपर एमोलेड स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर पेश किया है और फोन में 3,800 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। इसके साथ ही क्विक चार्ज 2.0 सपोर्ट है जो बेहद ही कम समय में फोन को चार्ज करने में सक्षम है। फोन में फेस रिकॉग्निशन सपोर्ट है इसके अलावा फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। गैलेक्सी ए9 को भारत में लैमनेड ब्लू, बबलगम पिंक और केवियर ब्लैक कलर में इंडिया में लॉन्च किया जाएगा।