सैमसंग ने पिछले महीने चीनी बाजार में अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ए8एस लॉन्च किया था जो इनफिनिटी-ओ डिसप्ले बना था। यह सैमसंग का पहला फोन था जिसमें फोन स्क्रीन में एक होल दिया गया है और इस होल के अंदर ही सेल्फी कैमरा मौजूद है। चीन के बाहर ऐसी ही डिस्पले वाले फोन को लाते हुए सैमसंग ने एक नए फोन की घोषणा कर दी है। सैमसंग ने गैलेक्सी ए सीरीज़ में एक नए स्मार्टफोन को गैलेक्सी ए9 प्रो नाम के साथ पेश कर दिया है जो आने वाले दिनों में विश्व के अन्य देशों समेत भारत में भी लॉन्च होगा।
सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो में भी इनफिनिटी-ओ डिसप्ले दी गई है। फोन के फ्रंट पैनल पर कोई भी नॉच मौजूद नहीं है। फोन की डिसप्ले पर होल दिया गया है जिसमें सेल्फी कैमरा लगा है। सैमसंग ने इस फोन को ग्लोबल मार्केट में अपने पहले ‘इनफिनिटी-ओ डिसप्ले’ वाले स्मार्टफोन के रूप में पेश किया है। डिजाईन की बात करें तो फोन का फ्रंट पूरी तरह से बटन लेस है। फोन के तीन किनारें जहां पूरी तरह से बेजल लेस है वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं।
गैलेक्सी ए9 प्रो के कैमरा सेग्मेंट की बात सबसे पहले करें तो फोन की डिसप्ले के बीच मौजूद होल में 24-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर वर्टिकल शेप में तीन कैमरा सेंसर्स दिए गए हैं। इनमें से एक कैमरा सेंसर 24-मेगापिक्सल का है जो एफ/1.7 अपर्चर सपोर्ट करता है। इसी एफ/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर दिया गया है तथा एफ/2.0 अपर्चर वाला 10-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाईड सेंसर रियर पैनल पर मौजूद है।
सैमसंग ने गैलेक्सी ए9 प्रो कंपनी द्वारा 6जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया है। यह फोन 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। सैमसंग ने फोन की सभी स्पेसिफिकेशन्स से अभी पर्दा नहीं उठाया है लेकिन चर्चा है कि गैलेक्सी ए9 प्रो क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट पर रन करेगा। इसी तरह पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,400एमएएच की बैटरी दी गई है।
सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो को आने वाले दिनों में ग्लोबल मार्केट में सेल के लिए पेश करने वाली है। यह फोन भारत कब आएगा तथा इसकी कीमत क्या होगी इस जानकारी के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।