सैमसंग का चार रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन गैलेक्सी ए9 आज लंबे इंतजार के बाद भारतीय स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च हो गया है। कंपनी की ओर से राजधानी में आयोजित एक ईवेंट के मंच से गैलेक्सी ए9 को देश में आॅफिशियली पेश कर दिया है। गैलेक्सी ए9 सिर्फ सैमसंग का ही नहीं बल्कि पूरे इंडियन टेक बाजार का भी पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो क्चॉड रियर कैमरा यानि चार बैक कैमरा सेंसर्स के साथ लॉन्च हुआ है। यह फोन फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही लुक और डिजाईन में भी बेहद दमदार है।
कैमरा
सबसे पहले कैमरे सेग्मेंट की ही बात करें तो गैलेक्सी ए9 के बैक पैनल पर 4 रियर कैमरा सेंसर दिए गए हैं। इनमें एफ/1.7 अपर्चर वाला 24-मेगापिक्सल का ओआईएस सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर, एफ/2.4 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। वहीं सैमसंग ने गैलेक्सी ए9 को एफ/2.0 अपर्चर वाले 24-मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे से लैस कर बाजार में उतारा है।
डिजाइन
सैमसंग गैलेक्सी ए9 ग्लास पैनल पर बना है । फोन के बैक पैनल पर भी 3डी कर्व्ड ग्लास का उपयोग किया गया है। फोन के फ्रंट पैनल पर जहां बेजल लेस इनफिनिटी डिसप्ले दी गई है वहीं गैलेक्सी ए9 के रियर पैनल पर मौजूद क्वॉड कैमरा सेटअप वर्टिकल शेप में लगाया गया है। भारत में यह लैमनेड ब्लू, बबलगम पिंक और केवियर ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है।
इंडिया आ रहा है ओपो का ट्रिपल रियर कैमरे और 8जीबी रैम वाला फोन, कंपनी ने किया ट्वीट
डिसप्ले
गैलेक्सी ए9 को कंपनी द्वारा 18.5:9 आसपेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस डिसप्ले पर पेश किया गया है, जिसके पैनल पर कोई भी फिजिकल बटन नहीं दिया गया है। इस फोन में 1080×2280 पिक्सल रेजल्यूशन 6.3-इंच की सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिसप्ले दी गई है।
रैम व स्टोरेज
सैमसंग ने गैलेक्सी ए9 को भारत में 2 रैम वेरिएंट में लॉन्च किया है। एक वेरिएंट में जहां 8जीबी की रैम मैमोरी दी गई है वहीं दूसरा वेरिएंट 6जीबी रैम सपोर्ट करता है। दोनों ही वेरिएंट 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
‘ओ’ शेप वाली नॉच पर लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी ए8एस, फोन की डिसप्ले हुई लीक
सॉफ्टवेयर व प्रोसेसर
यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.1 ओरियो पर पेश किया गया है जो सैमसंग के यूजर इंटरफेस एक्सपीरियंस 8.5 यूआई के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए कंपनी ने इस फोन को 14एनएम आॅक्टा-कोर प्रोसेसर पर पेश किया है जो क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रीनो 512 जीपीयू मौजूद है।
कनेक्टिविटी
सैमसंग गैलेक्सी ए9 डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। इस फोन में वाइफाई, जीपीएस और ब्लूटूथ 5.0 जैसे बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही एनएफसी तथा सैमसंग पे सपोर्ट भी दिया गया है। वहीं गैलेक्सी ए9 में यूएसबी टाइप सी-पोर्ट भी मौजूद है।
4,000एमएएच बैटरी और डुअल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ ए44 पावर, कीमत सिर्फ 5,999 रुपये
सिक्योरिटी व बैटरी
सैमसंग गैलेक्सी ए9 के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है वहीं यह फोन अनलॉकिंग के लिए फेस रिकॉग्निशन फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए सैमसंग ने गैलेक्सी ए9 को क्विक चार्ज 2.0 सपोर्ट वाली 3,800एमएएच बैटरी के साथ बाजार में उतारा है।
कीमत व उपलब्धता
सैमसंग गैलेक्सी ए9 के 6जीबी जीबी रैम वेरिएंट को जहां 36,999 रुपये में खरीदा जा सकता है वहीं कंपनी ने फोन के 8जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये रखी है। ये दोनों वेरिएंट्स में 28 नवंबर से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। गैलेक्सी ए9 को अमेजन, फ्लिपकार्ट व पेटीएम के साथ ही एयरटेल स्टोर तथा आॅफलाईन रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है। वहीं एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पर कंपनी 3,000 रुपये की छूट दे रही है।