पिछले साल सैमसंग से जुड़ी खबर आई थी कि कंपनी गैलेक्सी सी10 के रूप में अपना पहला डुअल रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। हालांकि बाद में सैमसंग ने गैलेक्सी नोट8 के लॉन्च कर गैलेक्सी सी10 को पीछे खींच लिया था। लेकिन अब एक बार फिर टेक बाजार गैलेक्सी सी10 की चर्चा से गर्म है। एक बार फिर गैलेक्सी सी10 को बेंचमार्किंग साइट पर देखा गया है जिसके बाद माना जा रहा है कि यह फोन जल्द ही अंर्तराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।
सैमसंग गैलेक्सी सी10 को बेंचमार्किंग साइट एनटूटू पर एसएम-सी9150 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग में गैलेक्सी सी10 की स्पेसिफिकेशन्स की शेयर की गई है। इस लिस्टिंग के मुताबिक सैमसंग का यह फोन 16:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बॉडी पर पेश किया जाएगा। इस फोन में 1080 x 1920 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6-इंच की फुलएचडी डिसप्ले दी जा सकती है।
सैमसंग की ओर से इस फोन को 6जीबी रैम मैमोरी के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज पर पेश किया जा सकता है। यह फोन एंडरॉयड 7.1.1 नुगट आधारित बताया गया है जिसके साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर रन करेगा। लीक्स के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी सी10 में भी एप्पल आईफोन 10 की भांति वर्टिकल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसमें 2 कैमरा सेंसर होंगे।
एक्सक्लूसिव: अप्रैल में लॉन्च होगा इनफिनिक्स हॉट 6 प्रो
फिंगरप्रिंट सेंसर जहां फोन के फ्रंट पैनल पर ही देखने को मिलेगा वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 4,000एमएएच की बैटरी दिये जाने की उम्मीद है। बहरहाल कुछ दिनों की चुप्पी के बाद गैलेक्सी सी10 का फिर से चर्चा में आना इसके जल्द लॉन्च की संभावनाओं को और भी प्रबल करता है।