कुछ दिनों पहले ही हमनें सैमसंग के पहले डुअल रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन का जिक्र करते हुए आपको बताया था कि यह फोन सैमसंग की सी सीरीज़ के तहत पेश किया जाएगा और यह गैलेक्सी नोट 8 से पहले लॉन्च होगा। हालांकि उस वक्त फोन के मॉडल की जानकारी नहीं आई थी लेकिन आज मॉडल के बारे में खुलासा हो गया है।
जल्द ही लॉन्च होगा शाओमी का यह दमादार डिवाइस
चीनी टिप्सटर ने अपने ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से सैमसंग के आगामी डुअल रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन की जानकारी देते हुए बताया है कि यह फोन सैमसंग गैलेक्सी सी10 होगा। इस लीक में गैलेक्सी सी10 का मॉडल नंबर एसएम-सी9150 बताया गया है। लीक में कहा गया है कि यह फोन क्वालकॉम के लेटेस्ट आने वाले चिपसेट स्नैपड्रैगन 660 पर रन करेगा।
Samsung GALAXY C10
Dual camera
SD660
SM-C9150— 萌萌的电教 (@mmddj_china) May 7, 2017
हालांकि सैमसंग गैलेक्सी सी10 को लेकर ज्यादा कोई जानकारी सामनें नहीं आई है लेकिन कहा गया है कि इसमें बिक्सबे बटन भी दिया जाएगा। इस फोन को लेकर पहले सामनें आए लीक में डिवाईस का स्कैच शेयर किया गया था जिसमें फोन का बैक पैनल दिखाया गया था। इस बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप साफ नज़र आ रहा है।
फोन के साथ यह भी जानकारी दी गई है कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 से पहले सी सीरीज़ के इस स्मार्टफोन के लॉन्च कर सकती है। हालांकि कीमत के बारे में अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है लेकिन गैलेक्सी सी सीरीज़ 20-35 हजार रुपये के बजट में उपलब्ध होते हैं और आशा है कि यह फोन भी इसी बजट में आ सकता है।