सैमसंग ने पिछले महीने ही अपना 6जीबी वाला डिवाइस गैलेक्सी सी9 प्रो चीन में लॉन्च किया था। जिसके बाद सैमसंग की गैलेक्सी सी सीरीज़ के ही दो अन्य फोन सी5 प्रो और सी7 प्रो को लेकर भी अलग-अलग खबरें सामने आती रही हैं। इन फोन्स की लॉन्चिंग डेट को लेकर भी पिछले पूरे महीने गहमागहमी रही है। वहीं अब सैमसंग के से दोनों डिवाइस चीनी सर्टिफिकेशन साइट गिज़मोचाईना पर लिस्ट किए गए है जहां इनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही लॉन्चिंग डेट की जानकारी दी गई है।
5,000 रुपये के बजट में 10 दमदार स्मार्टफोन
गिज़मोचाईना के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी सी5 प्रो तथा सी7 प्रो जनवरी 2017 की 21 तारीख को लॉन्च किया जाएगा। गौरतलब है कि ये दोनों डिवाईस सैमसंग के गैलेक्सी सी5 व सी7 के ही अपग्रेडे वर्ज़न हैं जिन्हें कुछ समय पहले ही वेब पर एसएम-सी5010 और एसएम-सी7010 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया था। वहीं अब चीनी साइट गिज़मोचाईना पर अब इन दोनों फोन की स्पेसिफिकेशन और रिलीज़ डेट सामने आई है।
सैमसंग गैलेक्सी सी5 प्रो
जानकारी के अनुसार सी5 प्रो में 1920×1080 पिक्सल वाली 5.2-इंच की फुलएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले हो सकती है। एंडरॉयड 6.0.1 मार्शमेलो आधारित इस फोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल मैमोरी हो सकती है। सी5 प्रो एड्रेनो 506 जीपीयू के साथ 2.2गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 626 14एनएम प्रोसेसर पर कार्य करेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में रियर तथा फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिये जाने की उम्मीद है।
पूरी तरह बटन लेस हो सकता है आईफोन 8
डिजाइन के अनुरूप यह फोन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हो सकता है जिसमें कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस तथा एनएफसी जैसे फीचर्स होने की उम्मीद है। वहीं पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी सी5 प्रो में फोन में 3,000 एमएएच बैटरी हो सकती है।
सैमसंग गैलेक्सी सी7 प्रो
स्पेसिफिकेशन्स के मामले में सैमसंग गैलेक्सी सी7 प्रो कुछ दमदार नज़र आ रहा है। टेना के अनुसार इस फोन में 1920×1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.7-इंच की फुलएचडी एमोलेड डिस्प्ले हो सकती है। सी7 प्रो 2.2गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 626 एनएम प्रोसेसर पर रन करेगा जिसमें बेहतर ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू इनबिल्ट है। यह फोन भी सैमसंग द्वारा एंडरॉयड 6.0.1 मार्शमेलो पर पेश किया जाएगा जिसमें 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।
असूस जेनफोन गो 4.5 एलटीई लॉन्च, जानें फीचर, स्पेसिफिकेशन और कीमत
फोटोग्राफी के लिए सी7 प्रो को भी 16 मेगापिक्सल रियर तथा इतने एमपी के ही फ्रंट कैमरे से लैस बताया जा रहा है। इसके साथ ही टेना की लिस्टिंग के अुनसार यह फोन भी फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्टिड तथा 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एनएफसी जैसे फीचर्स से लैस है। बैटरी के मामले में यह 3300एमएएच की क्षमता रखता है।