भले ही सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 कपंनी के लिए परेशानी का शबब बना हो लेकिन कंपनी उसे नजर अंदाज कर नए डिवाइस के लॉन्च को लेकर भी उतनी ही गंभीर नजर आ रही है। हाल में भारत में गैलेक्सी जे5 प्राइम, गैलेक्सी जे7 प्राइम और गैलेक्सी आॅन8 को लॉन्च किया गया है। वहीं अब कंपनी नए फोन सैमसंग गैलेक्सी सी9 की तैयारी कर रही है। पिछले दो माह में सैमसंग ने इस फोन के कुछ मॉडल को भारत में दो बार इंपोर्ट किया है। वहीं आज एक बार फिर से इस फोन की जानकारी आई है। हालांकि इस बार जानकारी यूएस से है जहां सर्टिफिकेशन साइट एफसीसी पर इसे लिस्ट किया गया है।
एफसीसी पर लिस्ट किए गए मॉडल में फोन के बैटरी की जानकारी दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। इस फोन की एक स्क्रीनशॉट को पोस्ट किया गयाा है जिसमें स्पष्ट तौर पर बैटरी को देखा जा सकता है। इससे जाहिर है कि कंपनी जल्द ही इसे लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
रिलायंस डिजिटल ने लॉन्च किया कम रेंज का 4जी वोएलटीई फोन लाइफ फ्लेम 7एस
जहां तक फोन के स्पेसिफिकेशन की बात है तो सबसे पहले जब इस फोन को इंपोर्ट किया गया तो सैमसंग गैलेक्सी सी9 में 5.7-इंच स्क्रीन वाले यूनिट को देखा गया था। वहीं पिछले माह इंपोर्ट किए गए यूनिट मेंं 6-इंच स्क्रीन साइज वाला फोन भी उपलब्ध है और दोनों फोन के मॉडल नंबर समान है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में सैमसंग सी9 सीरीज को दो स्क्रीन साइज के साथ पेश कर सकती है।
जानें कौन होगा एचटीसी का पहला एंडरॉयड 7.1 नुगट वाला फोन
इंपोर्ट के लिए लिस्ट किए गए मॉडल का नंबर एसएम-सी9000 है। इसी के साथ फोन का कीमत भी अंकित है। इस फोन की कीमत 17,107 रुपए दी गई है। हालांकि इसे लॉन्च प्राइस नहीं कहा जा सकता। लॉन्च के समय कीमत में अंतर होगा।
फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी सी9 मको मध्य रेंज में पेश किया जा सकता है। हाल में आई एक ली के अनुसार इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 या 625 चिपसेट पर उपलब्ध होने की उम्मीद हैं सैमसंग गैलेक्सी ए9 की तरह इस फोन में भी आपको सुपर एमोलेड स्क्रीन देखने को मिल सकता है।