पिछले साल सैमसंग ने चीन में गैलेक्सी सी5 और गैलेक्सी सी7 स्मार्टफोन को पेश किया था। उस वक्त ऐसा माना जा रहा था कि कंपनी का सी सीरीज विशेष रूप से चीन में ही उपलब्ध होगा। परंतु अब ऐसा लगता है कि सैमसंग इस सीरीज के फोन को भारत में भी पेश कर सकती है। कुछ माह से गैलेक्सी सी सीरीज के एक नए फोन से जुड़ी जानकारियां सामने आ रही हैं। पिछले दो माह में दो बार सैमसंग गैलेक्सी सी9 स्मार्टफोन को भारत में इंपोर्ट किया गया है। वहीं आज एक बार फिर से इस फोन की जानकारी सामने आई है। हालांकि इस बार इस फोन को इंपोर्ट नहीं किया गया है लेकिन टैना और ऐनटूटू पर इसके स्पेसिफिकेश प्रकाशित किए गए हैं। जहां से आप इस फोन के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं।
सैमसंग ने दिया आॅफर गैलेक्सी नोट 7 के बदले लें गैलेक्सी एस7 या एस7 ऐज और पाएं ढेरे आॅफर
टेना फोन लिस्ट किया गया सैमसंग गैलेक्सी सी9 का मॉडल नंबर एसएम-सी9000 है। वहीं मैटल से बने इस फोन को आप स्पष्ट रूप से देख सकते हैं। इसे बड़ी सी स्क्रीन के साथ पेश किया गाय है। जहां तक सैमसंग गैलेक्सी सी5 और गैलेक्सी सी7 की बात है तो स्पेसिफिकेशन के मामले में ये साधारण कहे जा सकते हैं। परंतु गैलेक्सी सी9 आपको बेहद ही शानदार स्पेसिफिकेशन के साथ देखने को मिलेगा। दी गई जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी सी9 को एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर आधारित हैं। ऐनटूटू लिस्ट किया गया यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 6जीबी रैम मैमोरी दी गई है। इसके साथ ही 64जीबी इंटरनल मैमोरी की बात कही गई है।
चीनी सर्टिफिकेशन साइट टेना पर लिस्ट किए गए इस फोन में जानकारी दी गई है कि इसमें आपको एक्सपेंडेबल मैमोरी मिलेगा। हालांकि लिस्ट किए गए फोन में स्क्रीन साइज की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन रेजल्यूशन उपलब्ध हैं। यह फोन फुल एचडी स्क्रीन के साथ उपलब्ध होगा। हालांकि भारत में गैलेक्सी सी9 को 5.7-इंच और 6.0-इंच स्क्रीन के साथ पेश इंपोर्ट किया गया था। ऐसे में स्पष्ट है कि यह फोन बड़ी स्क्रीन में ही उपलब्ध होगा।
धूप से चार्ज होने वाला पहला 6,000 एमएएच पावर बैंक लॉन्च
इतना ही नहीं लिस्ट किए गए गैलेक्सी सी9 में 16-मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिलेगा। इसके साथ ही 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। इसके साथ दोनों कैमरे के साथ आपको एलईडी फ्लैश देखने को मिल सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई के साथ वाईफाई मिलेगा। वहीं इस फोन को भी फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया जा सकता है। कुछ दिन पहले आई जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी सी9 में आपको 4,000 एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है।