काफी लंबे समय लीक्स और चर्चाओं में रहने के बाद Samsung Galaxy F सीरीज के दो नए फोन इंडिया में लॉन्च होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। F-सरीजी के अंदर आने वाले दो नए फोन Galaxy F02s और Galaxy F12 होंगे, जिसकी पुष्टी फ्लिपकार्ट पर बनी माइक्रोसाइट से हो गई है। आपको याद दिला दें कि सैमंसग की एफ-सीरीज के अंदर इससे पहले कंपनी गैलेक्सी एफ41 और गैलेक्सी एफ62 स्मार्टफोन को पेश कर चुकी है। वहीं, फ्लिपकार्ट पर दोनों नए को लेकर सबसे बड़ी घोषणा भी कर दी गई है कि यह पावरफुल स्मार्टफोन आने वाली 5 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च कर दिए जाएंगे। इतना ही नहीं सामने आए इन फोन के प्रोडक्ट पेज पर फोन्स के कुछ खास फीचर्स की जानकारी भी दी गई है।
फ्लिपकार्ट लिस्टिंग
Flipkart लिस्टिंग के अनुसार भारत में Galaxy F02s और Galaxy F12 की लॉन्चिंग 5 अप्रैल को दोपहर 12 बजे पेश किया जाएगा। वहीं, हाल ही में Samsung Galaxy F02s की भारत में होने वाली कीमत का खुलासा हुआ था, जिसके अनुसार फोन की कीमत 10 हजार रुपए से कम होगी।
Samsung Galaxy F02s की स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन
फ्लिपकार्ट पर लॉन्च डेट और टाइम के साथ ही फोन में आने वाले कुछ फीचर्स और डिजाइन की जानकारी दे दी है। लिस्टिंग के अनुसार Galaxy F02s में इनफिनिटी-वी नॉच डिजाइन के साथ 6.5-इंच HD+ डिसप्ले होगा। वहीं, रियर पर रेक्टेंगुलर शेप में कैमरा मॉड्यूल होगा। इस मॉड्यूल में ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ एईडी फ्लैश लाइट मौजूद होगी। फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सिस्टम दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में Snapdragon 450 चिपसेट दिया जाएगा। इन फीचर्स को देखकर लग रहा है कि यह फोन Galaxy A02s / Galaxy M02s का एक नया एडिशन हो सकता है। साथ ही फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी।
Samsung Galaxy F02s की कीमत
कुछ समय पहले सामने आई लीक में बताया गया था कि सैमसंग के इस कथित फोन के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 8,999 रुपये, जबकि 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 9,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, असली कीमत का खुलासा लॉन्च के समय होगा।
Samsung Galaxy F12 की स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन
Galaxy F12 में भी 6.5-इंच डिसप्ले Infinity-V नॉच डिजाइन के साथ आएगा। वहीं, फोन की डिसप्ले HD+ रिजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा रियर पर फोन में स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल होगा। इसमें 48-मेगापिक्सल का सैमसंग GM2 मेन सेंसर और तीन auxiliary कैमरा होंगे।
साथ ही इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और बॉटम में स्पीकर ग्रिल, यूएसबी-सी पोर्ट व 3.5एमएम ऑडियो जैक होगा। हालांकि, फोन में मिलने वाले प्रोसेसर को लेकर अभी फ्लिपकार्ट पर खुलासा नहीं हुआ है। वहीं, Galaxy F12 को देखकर लग रहा है कि यह कंपनी के Galaxy A12 / Galaxy M12 हैंडसेट के रिब्रांडेंड वर्जन होंगे।