Samsung Galaxy F14 5G इंडिया लॉन्च की जानकारी न्यूज एजेंसी IANS के जरिये सामने आई है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह मोबाइल फोन अगले हफ्ते ही देश में ऑफिशियल कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह एक लो बजट 5जी फोन होगा जो 15 हजार के बजट में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की सेल शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर होगी। गौरतलब है कि सैमसंग की गैलेक्सी ‘एफ’ सीरीज़ के फोन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर ही बिकते हैं। यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M14 5G फोन होगा इंडिया में लॉन्च, 6GB RAM के साथ सपोर्ट पेज हुआ लाइव
सैमसंग गैलेक्सी एफ14 5जी फोन में मिल सकती है ऐसी स्पेसिफिकेशन्स
प्राप्त जानकारी अनुसार यह सैमसंग स्मार्टफोन तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी के साथ बाजार में उतारा जाएगा जो 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करेगी। इस स्मार्टफोन में सैमसंग एक्सनॉस 1330 आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने की बात सामने आई है जो 2 x ARM Cortex-A78 कोर और 6 x ARM Cortex-A55 कोर सीपीयू होगा। इस फोन में 6 जीबी रैम मैमोरी देखने को मिल सकती है।
लीक्स पर गौर करें तो Samsung Galaxy F14 5G में 6.6 इंच की लार्ज फुलएचडी+ डिस्प्ले देखने को मिल सकती है जो एलसीडी पैनल पर बनी होगी तथा 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। फोटोग्राफी के लिए इस 5जी सैमसंग फोन के बैक पैनल पर जहां 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेंसर दिया जा सकता है वहीं फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर देखने को मिल सकता है।

बता दें कि सैमसंग कंपनी की ओर से अभी तक गैलेक्सी एफ14 5जी फोन के लॉन्च को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में फिलहाल फोन की लॉन्च डेट व सामने आई स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि नहीं की जा सकती है। उम्मीद कर सकते हैं कि 16 मार्च को गैलेक्सी ए34 5जी और ए54 5जी फोन के इंडिया लॉन्च के बाद कंपनी Galaxy F14 5G को टीज़ कर दे।