15 हजार के बजट वाला Samsung Galaxy F14 5G फोन अगले सप्ताह हो सकता है इंडिया में लॉन्च

6000mAh battery phone Samsung Galaxy M14 5G launched check price features and specifications
Samsung Galaxy M14 5G
Highlights

  • Samsung Galaxy F14 5G अगले सप्ताह भारत में लॉन्च हो सकता है।
  • फोन लॉन्च की जानकारी न्यूज एजेंसी आईएएनएस के जरिये सामने आई है।
  • यह 5जी सैमसंग मोबाइल 15,000 के बजट में मार्केट में उतारा जा सकता है।

सैमसंग बता चुकी है कि वह आने वाली 16 मार्च को भारत में दो नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A54 5G और Samsung Galaxy A34 5G लॉन्च करने वाली है। इन दोनों मोबाइल के इंडिया आने से पहले एक नई खबर निकल कर सामने आई है जिसके अनुसार यह कोरियन कंपनी अपनी ‘एफ’ सीरीज़ का Samsung Galaxy F14 5G फोन भी अगले सप्ताह भारतीय बाजार में उतार देगी। रिपोर्ट के अनुसार इस 5जी मोबाइल का दाम 15,000 रुपये से भी कम हो सकता है।

Show Full Article

Samsung Galaxy Tab M62 production starts in noida factory india

Samsung Galaxy F14 5G इंडिया लॉन्च की जानकारी न्यूज एजेंसी IANS के जरिये सामने आई है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह मोबाइल फोन अगले हफ्ते ही देश में ऑफिशियल कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह एक लो बजट 5जी फोन होगा जो 15 हजार के बजट में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की सेल शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर होगी। गौरतलब है कि सैमसंग की गैलेक्सी ‘एफ’ सीरीज़ के फोन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर ही बिकते हैं। यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M14 5G फोन होगा इंडिया में लॉन्च, 6GB RAM के साथ सपोर्ट पेज हुआ लाइव

सैमसंग गैलेक्सी एफ14 5जी फोन में मिल सकती है ऐसी स्पेसिफिकेशन्स

प्राप्त जानकारी अनुसार यह सैमसंग स्मार्टफोन तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी के साथ बाजार में उतारा जाएगा जो 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करेगी। इस स्मार्टफोन में सैमसंग एक्सनॉस 1330 आक्टाकोर ​प्रोसेसर दिए जाने की बात सामने आई है जो 2 x ARM Cortex-A78 कोर और 6 x ARM Cortex-A55 कोर सीपीयू होगा। इस फोन में 6 जीबी रैम मैमोरी देखने को मिल सकती है।

6000mah battery Samsung Galaxy f13 phone launch price flipkart

लीक्स पर गौर करें तो Samsung Galaxy F14 5G में 6.6 इंच की लार्ज फुलएचडी+ डिस्प्ले देखने को मिल सकती है जो एलसीडी पैनल पर बनी होगी तथा 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। फोटोग्राफी के लिए इस 5जी सैमसंग फोन के बैक पैनल पर जहां 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेंसर दिया जा सकता है वहीं फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर देखने को मिल सकता है।

Samsung Galaxy A14
Samsung Galaxy A14

बता दें कि सैमसंग कंपनी की ओर से अभी तक गैलेक्सी एफ14 5जी फोन के लॉन्च को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में फिलहाल फोन की लॉन्च डेट व सामने आई स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि नहीं की जा सकती है। उम्मीद कर सकते हैं कि 16 मार्च को गैलेक्सी ए34 5जी और ए54 5जी फोन के इंडिया लॉन्च के बाद कंपनी Galaxy F14 5G को टीज़ कर दे।

Key Specs

Samsung Galaxy F14 5G
Samsung Exynos 1330 | 4 GBProcessor
6.6 inches (16.76 cm) Display
50 MP + 2 MPRear camera
13 MPSelfie camera
6000 mAh Battery
See Full Specs
Samsung Galaxy F14 5G Price
Rs. 13,490
Go To Store
Rs. 14,490
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here