24 मार्च को 6000mAh बैटरी और 13 5G बैंड के साथ लॉन्च होगा Samsung Galaxy F14

Samsung Galaxy F14 का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गया है, जिससे फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में काफी जानकारी मिल रही है।

Highlights
  • Samsung Galaxy F14 भारत में 24 मार्च को लॉन्च होगा।
  • इस फोन में 13 5G बैंड का सपोर्ट मिलेगा।
  • सैमसंग के इस फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है।

Samsung ने भारत में एक दिन पहले Galaxy A-सीरीज के दो स्मार्टफोन मिड-रेंज में लॉन्च किया है। अब कंपनी जल्द ही अपनी F सीरीज का एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। सैमसंग का यह फोन भारतीय बाजार में 15 हजार रुपये तक के बजट में उतारा जा सकता है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म की है। लैंडिंग पेज के मुताबिक, सैमसंग का यह स्मार्टफोन 24 मार्च को भारत में लॉन्च होगा।

Show Full Article

24 मार्च को होगा लॉन्च

फ्लिपकार्ट पर सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए एक साथ लैंडिंग पेज तैयार किया गया है। इस लैंडिंग पेज से कंफर्म होता है कि यह फोन 24 मार्च को दोपहर 12 बजे इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च डेट के साथ-साथ यह लैंडिंग पेज अपकमिंग स्मार्टफोन का डिजाइन और कुछ स्पेसिफिकेशन्स रिवील करता है।

डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स

डिजाइन की बात करें तो फोन में फ्लैट बैक और कर्व ऐज दिए गए हैं। Galaxy F14 स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा के लिए कैमरा रिंग दिए गए हैं, जैसा कि कुछ हालिया सैमसंग स्मार्टफोन में देखने को मिला है। इस फोन के दाएं ओर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दिए गए हैं। इसके साथ ही बाईं ओर सिम ट्रे दिया गया है। इसके साथ ही फ्रंट में चिन और फोरहेड में थिक बैजल्स हैं।

galaxy-f14-5g

सैमसंग कंफर्म कर चुका है कि यह स्मार्टफोन 5G के 13 बैंड सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही सैमसंग का यह फोन Android 13-पर आधारित One UI 5.0 पर रन करेगा। फोन के दो मेजर अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट प्रोवाइड करवाए जाएंगे। लैंडिंग पेज से इस फोन के चिपसेट के बारे में कुछ पता नहीं चलता है, लेकिन यह जरूर बताया है कि इसमें 5nm प्रोसेसर दिया जाएगा।

लीक स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग के Galaxy F14 5G को लेकर आई लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन में Exynos 1330 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 6.6-इंच का LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेजलूशन FHD+ और रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। इसके साथ ही फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का सेल्फी कैमरा हो सकता है। इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 6000mAh बैटरी और 25W फास्ट चार्ज का सपोर्ट दिया जा सकता है।

Key Specs

Samsung Galaxy F14
MediaTek Helio G80 | 4 GBProcessor
6.5 inches (16.51 cm) Display
50 MP + 8 MP + 2 MPRear camera
8 MPSelfie camera
6000 mAh Battery
See Full Specs

Best Competitors

See All Competitors
Samsung Galaxy F14 Price, Launch Date
Expected Price:Rs. 22,690
Release Date:20-Apr-2023 (Expected)
Variant:4 GB RAM / 64 GB internal storage
Phone Status:Rumoured

LEAVE A REPLY