24 मार्च को होगा लॉन्च
फ्लिपकार्ट पर सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए एक साथ लैंडिंग पेज तैयार किया गया है। इस लैंडिंग पेज से कंफर्म होता है कि यह फोन 24 मार्च को दोपहर 12 बजे इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च डेट के साथ-साथ यह लैंडिंग पेज अपकमिंग स्मार्टफोन का डिजाइन और कुछ स्पेसिफिकेशन्स रिवील करता है।
डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स
डिजाइन की बात करें तो फोन में फ्लैट बैक और कर्व ऐज दिए गए हैं। Galaxy F14 स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा के लिए कैमरा रिंग दिए गए हैं, जैसा कि कुछ हालिया सैमसंग स्मार्टफोन में देखने को मिला है। इस फोन के दाएं ओर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दिए गए हैं। इसके साथ ही बाईं ओर सिम ट्रे दिया गया है। इसके साथ ही फ्रंट में चिन और फोरहेड में थिक बैजल्स हैं।
सैमसंग कंफर्म कर चुका है कि यह स्मार्टफोन 5G के 13 बैंड सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही सैमसंग का यह फोन Android 13-पर आधारित One UI 5.0 पर रन करेगा। फोन के दो मेजर अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट प्रोवाइड करवाए जाएंगे। लैंडिंग पेज से इस फोन के चिपसेट के बारे में कुछ पता नहीं चलता है, लेकिन यह जरूर बताया है कि इसमें 5nm प्रोसेसर दिया जाएगा।
लीक स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग के Galaxy F14 5G को लेकर आई लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन में Exynos 1330 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 6.6-इंच का LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेजलूशन FHD+ और रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। इसके साथ ही फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का सेल्फी कैमरा हो सकता है। इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 6000mAh बैटरी और 25W फास्ट चार्ज का सपोर्ट दिया जा सकता है।