ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म Flipkart पर इन दिनों इलेक्ट्रॉनिक शॉपिंग डेज़ सेल चल रही है। इस सेल के दौरान फ्लिपकार्ट पर स्मार्टफ़ोन्स को धमाकेदार डिस्काउंट के साथ ख़रीदा जा सकता है। अगर आप भी नया स्मार्टफ़ोन ख़रीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपका बजट 13 हज़ार रुपये तक है तो SAMSUNG Galaxy F23 5G स्मार्टफ़ोन आपके लिए बेहतर स्मार्टफ़ोन हो सकता है। SAMSUNG Galaxy F23 5G स्मार्टफ़ोन की हाइलाइटेड स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फ़ोन में क्वालकॉम का Snapdragon 750 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही फ़ोन में 5000 mAh बैटरी और 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यहां हम आपको सैमसंग के बजट 5G स्मार्टफ़ोन पर फ्लिपकार्ट पर मिल रहे ऑफ़र, स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
SAMSUNG Galaxy F23 5G : ऑफर्स
SAMSUNG Galaxy F23 5G स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट किया गया है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन पर SBI के क्रेडिट कार्ड पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है। इस स्मार्टफोन के फुल पेमेंट पर 750 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं अगर आप सैमसंग के इस फोन को EMI पर खरीदते हैं तो 1500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही Flipkart Axis Bank कार्ड पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है।
SAMSUNG Galaxy F23 5G स्मार्टफोन भारत में दो वेरिएंट में आता है। इस फोन का बेस वेरिएंट 4GB रैम के साथ आता है, जिसकी कीमत 13,999 रुपये है। इसके साथ ही 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। इन दोनों वेरिएंट को फिलहाल एसबीआई कार्ड के साथ सस्ते में खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy F23 5G स्पेसिफिकेशन्स
- 6.6-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट
- Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर
- 6GB तक रैम, 128GB स्टोरेज
- 50MP + 8MP + 2MP ट्रिपल रियर कैमरा
- 13MP सेल्फी कैमरा
- 5,000mAh बैटरी, 25W फास्ट चार्जिंग
Samsung Galaxy F23 स्मार्टफोन में 6.6-इंच का FHD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है, जो Corning Gorilla Glass की प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसके साथ ही फोन में वाटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। इस फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 750G प्रोसेसर और Adreno 619 GPU दिया गया है। सैमसंग का यह फोन Android 12 पर आधारित कंपनी के कस्टम यूजर इंटरफेस OneUI 4.1 पर रन करता है।
Samsung Galaxy F23 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें : Tecno Camon 19 Neo और Camon 19 हुए लॉन्च, सस्ते में मिलेंगे तगड़े फीचर्स
Samsung Galaxy F23 स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके साथ ही फोन Dolby Atmos और Samsung Pay का भी सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 5G, 4G LTE, dual-band Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS, और USB Type-C पोर्ट मिलता है। सैमसंग के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।