हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में बताया गया था कि सैमसंग अपने ऑनलाइन यूजर्स को ध्यान में रखते हुए भारत में जल्द Samsung Galaxy F सीरीज़ को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसकी कीमत 15,000 रुपये और 20,000 रुपये की बीच में रखी जाएगी। वहीं, फोन के लॉन्च से पहले सैमसंग इंडिया वेबसाइट पर मॉडल नंबर SM-415F का सपोर्ट पेज को लाइव हो गया है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि यह गैलेक्सी एफ सीरीज का पहला फोन होगा। इसके अलावा डिवाइस अब इसी मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच साइट और गूगल प्ले कंसोल पर भी लिस्ट हो गया है, जहां फोन के नाम के साथ ही फोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आई हैं।
हाल ही में बताया गया कि था कि यह फोन कथित रूप से कैमरा-सेंट्रिक होंगे, जो कि शुरुआती रूप में केवल ऑनलाइन मार्केट के जरिए ही उपलब्ध कराए जाएंगे हालांकि बाद में इन्हें रीटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा एक टिप्सटर ने जानकारी दी थी कि गैलेक्सी एफ-सीरीज के अंदर आने वाले फोन गैलेक्सी एफ 41 होगा। वहीं, इस बात की पुष्टी गूगल प्ले कंसोल पर भी हो गई है। इसे भी पढ़ें: 20MP सेल्फी कैमरे वाले Samsung Galaxy A31 फिर हुआ सस्ता, ये है नई कीमत
अगर बात करें गूगल प्ले लिस्टिंग की तो Samsung Galaxy F41 में Exynos 9611 चिपसेट पेश किया जाएगा, जिसके साथ बेहतर ग्राफिक्स के लिए ARM Mali G72 GPU और 6GB रैम होगी। इसके अलावा हैंडसेट एंडरॉयडल 10 पर कार्य करेगा जो कि वन UI 2.0 कस्टम स्किन पर कार्य करेगा। इतना ही नहीं Samsung Galaxy F41 में FHD+ (1,080 x 2,340p) रिजोल्यूशन वाली डिसप्ले होगी। वहीं, गूगल प्ले कंसोल पर फोन की फ्रंट इमेज भी सामने आई है, जिसके अनुसार डिवाइस वॉटर ड्रॉप नॉच डिसप्ले पर पेश किया जाएगा।
वहीं, गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार स्मार्टफोन मॉडल नंबर SM-F415F के साथ देखा गया है। इस मॉडल नंबर को सिंगल-कोर में 348 प्वाइंट और मल्टी-कोर में 1339 स्कोर मिले हैं। इसके अलावा लिस्टिंग में सामने आया है कि फोन ऑक्टा-कोर Exynos 9611 चिपसेट और 6GB रैम के साथ आएगा। वहीं, फोन एंडरॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा। इसे भी पढ़ें: भारत में बदल रही Samsung की सूरत, जानें क्यूं बन रही यह कंपनी खास
एक रिपोर्ट में सामने आया है कि स्मार्टफोन को 64-मेगापिक्सल के क्वाड-रियर कैमरा सेटअप के साथ कैमरा-सेंट्रिक फोन के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि कंपनी शुरू में ऑनलाइन बिक्री पर ध्यान केंद्रित करेगी, बाद में यह स्मार्टफोन को ऑफलाइन सेगमेंट में ला सकती है। टिप्सटर इशान अग्रवाल ने जानकारी दी थी कि गैलेक्सी एफ 41 ब्लैक, ब्लू और ग्रीन सहित तीन कलर ऑप्शन के साथ आएगा।
इसके अलावा रिपोर्ट का दावा किया गया था कि इस गैलेक्सी एफ सीरीज़ का पहला स्मार्टफोन अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। ठीक इसी तरह टिप्सटर ने भी जानकारी दी थी कि गैलेक्सी एफ41 फोन सितंबर के अंत व अक्टूबर की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।