Samsung घोषणा कर चुकी है कि कंपनी आने वाली 8 अक्टूबर को टेक मंच पर अपनी बिल्कुल नई ‘गैलेक्सी एफ’ सीरीज़ की शुरूआत करने जा रही है। और यह शुरूआती पूरी दुनिया में सबसे पहले भारत में ही होगा। इस सीरीज़ का पहला फोन Samsung Galaxy F41 नाम के साथ लॉन्च होगा जो 8 अक्टूबर को ही बाजार में कदम रखेगा। फोन लॉन्च से पहले सैमसंग ने बता दिया है कि यह फोन 6,000एमएएच की पावरफुल बैटरी के साथ 64 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा भी सपोर्ट करेगा।
Samsung Galaxy F41 की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स कंपनी द्वारा लॉन्च से पहले ही बता दी गई है। सैमसंग ने बताया है कि गैलेक्सी एफ41 को ट्रिपल रियर कैमरे पर लॉन्च किया जाएगा और इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का होगा। हालांकि अन्य दो सेंसस कौन से होंगे यह बात अभी सामने नहीं आई है। इसी तरह खुलासा किया जा चुका है कि यह सैमसंग फोन 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा तथा गैलेक्सी एफ41 में बेजल लेस सुपर एमोलेड डिसप्ले दी जाएगी।
सैमसंग गैलेक्सी एफ41 को ऑनलाइन ईवेंट के जरिये बाजार में उतारा जाएगा। यह ईवेंट 8 अक्टूबर की शाम को 5 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, जिसमें कुछ बड़े इंडियन सिंगर और आर्टिस्ट भी परफॉर्म करेंगे। लॉन्च ईवेंट का प्रसारण सैमसंग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ ही फ्लिपकार्ट पर भी किया जाएगा। यह लॉन्च यूं तो भारत में होगा लेकिन Samsung Galaxy F के आगाज़ को पूरी दुनिया में लाईव देखा जा सकेगा।
ऐसी होगी लुक
Samsung Galaxy F41 की लॉन्च डेट के साथ ही फ्लिपकार्ट पेज पर इस फोन की फोटो भी शेयर की गई है जिससे गैलेक्सी एफ41 की लुक और डिजाईन की जानकारी मिली है। यह फोन मार्केट में इनफिनिटी ‘यू’ डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। फोटो में फोन की स्क्रीन पूरी तरह से बेजल लेस नज़र आ रही है। गैलेक्सी एफ41 के बैक पैनल पर उपरी बाईं ओर स्क्वायर शेप में ट्रिपल रियर कैमरा और एक फ्लैश लाईट दी गई है। ये कैमरा सेंसर वर्टिकल पॉजिशन में फिट है। Samsung Galaxy F41 में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है तथा साईड पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन लगा हुआ है। ये बटन औसत से थोड़ा अधिक उपरी की ओर प्लेस नज़र आ रहे हैं।
Samsung Galaxy F41
सैमसंग ने गैलेक्सी एफ41 की सभी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी तो अभी नहीं दी है लेकिन पिछले दिनों यह फोन गूगल प्ले कंसोल और गीकबेंच पर लिस्ट हो चुका है। गूगल प्ले लिस्टिंग की बात करें तो जहां गैलेक्सी एफ41 को कंपनी के ही एक्सनॉस 9611 चिपसेट से लैस दिखाया गया था जिसके साथ एआरएम माली जी72 जीपीयू दिए जाने की बात सामने आई थी। लिस्टिंग पर यह सैमसंग फोन 6 जीबी रैम के साथ लिस्ट हुआ था। इस फोन में एंडरॉयड 10 ओएस के साथ सैमसंग वन यूआई 2.0 दिए जाने की बात सामने आई थी। इस लिस्टिंग में Samsung Galaxy F41 में 1080 x 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली फुलएचडी+ डिसप्ले दिए जाने की बात सामने आई थी।
वहीं दूसरी ओर गीकबेंच लिस्टिंग में भी यह आगामी सैमसंग फोन एंडरॉयड 10 ओएस के साथ सैमसंग एक्सनॉस 9611 चिपसेट के साथ ही लिस्ट हुआ था। यहां भी फोन का 6 जीबी रैम वेरिएंट ही सामने आया था। गीकबेंच पर सैमसंग गैलेक्सी एफ41 को सिंगल-कोर में 348 प्वाइंट और मल्टी-कोर में 1339 स्कोर दिए गए थे। एक रिपोर्ट में कहा गया था कि शुरू में ऑनलाइन एक्सक्लूसिव रखने के बाद सैमसंग इस सीरीज़ को ऑफलाइन सेग्मेंट में भी लाएगी। फोन की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स और कीमत व सेल डेट की जानकारी के लिए 8 अक्टूबर का इंतजार करना होगा। चर्चा है कि सैमसंग गैलेक्सी एफ41 ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Sir is ka camera jo 64 ka he vo Sony ka he kya or is ka sanser kitena he
Praymeri ka mtlb kya ho tha he please
Rahul Chauhan Koli