Samsung Galaxy F42 5G स्मार्टफोन जल्द दे सकता है दस्तक, जानें क्या होंगी इसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Samsung स्मार्टफ़ोन मार्केट में काफ़ी एग्रेसिव नजर आ रहा है। चाइनीज स्मार्टफोन कंपनियों को टक्कर देने के लिए सैमसंग अब बजट सेग्मेंट में 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। की प्लानिंग कर रहा है। अब कंपनी एक और 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। सैमसंग का यह अपकमिंग स्मार्टफोन Samsung Galaxy F42 5G होगा। सैमसंग का यह स्मार्टफोन Wi-Fi Alliance वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग से मालूम चलता है कि सैमसंग का यह स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। वाई-फाई एलियांस लिस्टिंग से पता चलता है कि Galaxy F42 5G स्मार्टफोन Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac सपोर्ट के साथ आएगा। सैमसंग के इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर SM-E426B/DS है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित कंपनी की कस्टम यूआई OneUI 3.0 पर रन करेगा।

Samsung Galaxy F42 5G स्मार्टफ़ोन के बारे में Wi-Fi Alliance की लिस्टिंग से फिलहाल इतनी ही जानकारी मिली है। हालांकि यह माना जा रहा है कि सैमसंग का अपकमिंग Galaxy F42 5G स्मार्टफोन कंपनी के हाल में लॉन्च किए गए Galaxy M42 5G स्मार्टफोन का रिब्रांड वर्जन होगा। सैमसंग की Galaxy F सीरीज के स्मार्टफोन्स में कई स्मार्टफोन कंपनी के Galaxy M सीरीज के स्मार्टफोन रिब्रांड वर्जन में लॉन्च किए जाते हैं। यह भी पढ़ें : Oneplus का नया टीवी होने वाला है लॉन्च, Xiaomi को मिलेगी जबरदस्त की टक्कर

सैमसंग ने हाल में ही Galaxy F52 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। रूमर्स तो यहां तक हैं कि कंपनी ऐसे ही स्पेसिफिकेशन्स के साथ Galaxy M52 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में संभव है कि कंपनी पुराने ट्रेडिशन को आगे बढ़ाते हुए Galaxy F42 5G स्मार्टफोन को हाल में लॉन्च किए M42 5G स्मार्टफोन जैसी स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च कर सकता है। हालांकि यह माना जा रहा है कि कंपनी इसमें कुछ सुधार कर सकते हैं। यह भी पढ़ें :  25 मई को लॉन्च हो रहा Realme Narzo 30 5G

सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन Galaxy F42 5G की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन Qualcomm के Snapdragon 750 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। सैमसंग के इस फोन में 8GB की रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है। क्वालकॉम का यह प्रोसेसर 5G सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ ही सैमसंग के इस फोन में 5,000mAh बैटरी का सपोर्ट दिया जा सकता है। कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। फ्रंट कैमरा की बात की जाए तो यह 20MP का हो सकता है। सैमसंग के इस फोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here