Samsung इन दिनों भारतीय मार्केट में काफी एग्रेसिव नजर आ रही है। हाल ही में कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी Galaxy F-सीरीज के अंदर दो नए फोन Samsung Galaxy F02s और Samsung Galaxy F12 को पेश किया था। वहीं, अब रिपोर्ट सामने आई है कि कंपनी गैलेक्सी एफ-सीरीज के अंदर नए 5G फोन Galaxy F52 को पेश कर सकती है। इस फोन को पिछले महीने 3C certification वेबसाइट पर देखा गया था। वेबसाइट पर फोन का मॉडल नंबर SM-E5260 बताया गया था। वहीं, अब टेक वेबसाइट MSP ने Galaxy F52 5G को Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया है। सर्टिफिकेशन से साफ हो गया है कि फोन जल्द ही मार्केट में लॉन्च होने को तैयार दिखाई दे रहा है।
Samsung Galaxy F52 5G को मिला Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन
Galaxy F52 5G को Bluetooth SIG certification पर मॉडल नंबर SM-E5260 के साथ देखा गया है। इसी मॉडल नंबर को 3C सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया था। Bluetooth SIG में इस बात की पुष्टी हुई है कि फोन का नाम Galaxy F52 5G होगा। इसके अलावा लिस्टिंग से साफ है कि फोन में Bluetooth 5.1 सपोर्ट दिया जाएगा। फिलहाल SIG सर्टिफिकेशन में यही जानकारी सामने आई है। इसे भी पढ़ें: Samsung Days Sale: Galaxy फोंस पर मिल रही है भारी छूट, यही है खरीदारी का सही मौका
पुरानी रिपोर्ट
यदि हम पिछले लीक की बात करें तो गैलेक्सी एफ52 5जी ने पिछले महीने चीन में 3 सी सर्टिफिकेशन प्राप्त किया था। सर्टिफिकेशन में फोन मॉडल संख्या SM-E526 के साथ देखा गया था। 3सी लिस्टिंग के अनुसार, गैलेक्सी F52 5G 25W फास्ट-चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा फोन का डिसप्ले साइज, हार्डवेयर स्पेक्स और कैमरा कॉन्फ़िगरेशन की कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
Galaxy F32 4G
दूसरी ओर DEKRA सर्टिफिकेशन से संभावित गैलेक्सी F32 4G स्मार्टफोन की बैटरी की जानकारी सामने आई थी। डिवाइस में 6000mAh की बैटरी होने की संभावना है। गैलेक्सी F52 के समान, गैलेक्सी F32 की अन्य जानकारी जैसे डिस्प्ले साइज, हार्डवेयर स्पेक्स और कैमरा की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Fold 3 को लेकर दावा, ‘टॉप सीक्रेट’ चिपसेट के साथ होगा लॉन्च
Samsung Galaxy F02s और Galaxy F12
Galaxy F12 ISOCELL प्लस टेक्नोलॉजी के साथ एक ट्रू 48 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा सेटअप है। इसमें स्मूथ 90हर्ट्ज डिस्प्ले और 6000एमएएच बैटरी है। Galaxy F02s में 6.5 इंच एचडी प्लस इनफिनिटी-वी डिस्प्ले और 5000एमएएच की बैटरी है। Galaxy F12 तीन कलर्स सी ग्रीन, स्काई ब्लू और ब्लैक में आएगा, जबकि Galaxy F02s डायमंड ब्लू, डायमंड व्हाइट और डायमंड ब्लैक कलर्स में आएगा।