Samsung ने इस साल फरवरी में दूसरे फोल्डेबल फोन Galaxy Z Flip को पेश किया था। लेकिन, डिजाइन के मामले में यह पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी फोल्ड से काफी अलग था। वहीं, काफी समय से खबर सामने आ रही है कि सैमसंग Galaxy Fold 2 को अगस्त में लॉन्च करना वाली है। वहीं, अब एक नई लीक में अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने आई है।
स्पेसिफिकेशन्स के अलावा कुछ समय पहले खबर सामने आई थी कि सैमसंग सिक्योरिटी के लिए गैलेक्सी फोल्ड 2 पर एक अल्ट्रा थिन ग्लास लेयर दे सकती है, जिसे गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप पर भी दिया गया है। हालांकि सैमसंग ने अभी इस सिलसिले में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। आइए आगे आपको फोन की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी देते हैं।
Galaxy Fold 2 Leaks
Main Display
•Size: 7.59”
•Resolution: 2213 x 1689
•DPI: 372
•Refresh Rate: 120Hz
•Backplane Technology: LTPO #Samsung #GalaxyFold #Foldable— Ross Young (@DSCCRoss) April 20, 2020
आगामी सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड की नई लीक रॉस यंग के सौजन्य से प्राप्त हुई है। ट्वीट्स की एक श्रृंखला में, रॉस ने कुछ स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की जानकारी दी है, जिन्हे आने वाले सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 2 में देखा जा सकता है।
Galaxy Fold 2 leak – Front Display
•Size: 6.23”
•Resolution: 2267 x 819
•Refresh Rate: 60Hz
•Backplane Technology – LTPS
•Notch/Hole/UPC – Hole#Samsung #GalaxyFold #foldable— Ross Young (@DSCCRoss) April 20, 2020
लीक के अनुसार नेक्स जनरेशन Galaxy Fold 2 में S-Pen दिया जाएगा जो कि नोट सीरीज में दिया जाता है। इसके अलावा फोन में 120Hz की प्राइमरी डिसप्ले होगी। वहीं, पुरी तरह से अनफोल्ड होने के बाद डिसप्ले 7.59-इंच की होगी, जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 2213 x 1689 पिक्सल होगा। वहीं, फ्रंट डिसप्ले 6.23-इंच की होगी, जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 2267 x 819 पिक्सल होगा। वहीं, फोन में फ्रंट पैनल 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसके अलावा कहा जा रहा है कि फोन पंच-होल डिसप्ले के साथ पेश किया जा सकता है। इस पंच होल में फ्रंट कैमरा प्लेस्ड होगा।
पिछले लीक के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 2 के बेस वेरिएंट में 256 जीबी स्टोरेज हो सकती है साथ ही फोल्डेबल फोन को मार्शियन ग्रीन और एस्ट्रो ब्लू रंग के विकल्पों में उपलब्ध कराया जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया था कि गैलेक्सी फोल्ड 2 के कंपोनेंट का निर्माण मई के आखिर तक शुरू होगा और इस आगामी फोल्डेबल फोन का उत्पादन जून या जुलाई में शुरू होगा।