Samsung ने हाल ही में ऑफिशियल तौर पर ट्विट कर अपने अनपैक्ड इवेंट की डेट का ऐलान किया था। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने अपकमिंग S-सीरीज के लॉन्च डेट को अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से कन्फर्म कर दिया है। कंपनी ने ट्वीट में 15 सेकंड का एक टीजर विडियो पोस्ट करते हुए कहा है कि 11 फरवरी को सैन फ्रैंसिस्को में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट का आयोजन किया जाएगा।
इस इवेंट में कंपनी गैलेक्सी S11 (या S20) के साथ गैलेक्सी फोल्ड 2 को पेश करेगी। वहीं, अब इंडिया के फेमस लीकस्टर ईशान अग्रावल ने इंडियन वेबसाइट Mysmartprice के माध्यम से Samsung Galaxy Fold की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी है। Galaxy Fold 2 को लेकर कहा जा रहा है कि अपकमिंग गैलेक्सी फोल्ड 2 में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर होगा। वहीं, डिवाइस में फ्रंट कैमरा 10-मेगापिक्सल का होगा।
इसके अलावा जानकारी सामने आई है कि सैमसंग गैलेक्सी एस20 सीरीज के अंदर पेश किए जाने वाले Galaxy S20 4G और Galaxy S20+ 4G स्मार्टफोन का प्रोडक्शन इंडिया में शुरू हो गया है। इसका मतलब ऐसा लग रहा है कि भारतीय मार्केट में Galaxy S20 सीरीज का 5G वर्जन नहीं आएगा।
गौरतलब है कि सैमसंग के नए Galaxy A सीरीज को लेकर पिछले कई महीनों से खबरों आ रही हैं। वहीं पिछले महीने कंपनी ने Galaxy A51 और Galaxy A51 को वियतनाम में लॉन्च कर दिया था। उसके बाद से ही खबरें आने लगी थी कि जल्द ही इन फोंस को भारत में भी लॉन्च किया जा सकता और आज 91मोबाइल्स के पास इन फोंस से जुड़ी खास खबरें उपलब्ध हैं।
91Mobiles ने कुछ समय पहले जानकारी दी थी कि Samsung Galaxy A51 और Samsung Galaxy A51 के पोस्टर दिल्ली एनसीआर में लगने शुरू हो गए हैं और अगले जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं हमारे पास इन फोंस के प्राइस की जानकारी भी आई गई थी। जानकारी के अनुसार Samsung Galaxy A51 को भारतीय बाजार में 22,990 रुपये में लॉन्च किया जाएगा जबकि Galaxy A51 की कीमत 29,990 रुपये होगी। हमें यह जानकारी ऑफलाइन रिटेल सोर्स के माध्यम से मिली है और उन्होंने ही बताया है कि इस फोन को मकर संक्रांती के आस—पास लॉन्च किया जा सकता है।