टेक व स्मार्टफोन कंपनियों के अपने डिवाईस को बेहतर साबित करने की होड़ सी लगी रहती है। सभी कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को बेस्ट और दूसरों से अच्छा बताती है। लेकिन बेस्ट होने का ताज पाने के लिए अब विश्व की बड़ी कंपनियों में शुमार सैमसंग ने ऐसी हरकत की है जो टेक जगत में चर्चा का विषय बन गई है। सैमसंग ने खुद को बेहतर बताने के लिए एप्पल आईफोन का मजाक उड़ाया है और सैमसंग की यह वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
आईफोन 10 जैसी डिसप्ले पर शाओमी लॉन्च करेगी मी मिक्स 2एस
दरअसल कोरियन कंपनी सैमसंग ने अपनी एक नई एडवरटाइज़मेंट वीडियो बनाई है। 1 मिनट की इसी एड में एक युवक का 10 सालों की सफर दिखाया है जिसमें वह पहले आईफोन से लेकर 2017 तक के सभी आईफोन यूज़ करता है। इस युवक के साथ एक महिला मित्र भी है जो हमेशा सैमसंग के स्मार्टफोन यूज़ करती है। इस एड में हर जगह सैमसंग के फोन्स को बेहतर बताते हुए सभी आईफोन्स का मजाक बनाया गया है।
‘सैमसंग: ग्रोइंग अप’ नाम की एडवरटाइज़मेंट में सैमसंग के फीचर्स और तकनीक को बेहतर बताते हुए आईफोन की कमियां दिखाई गई है। इस विज्ञापन में एप्पल के सभी फोन्स के साथ ही कंपनी के सबसे नए और मंहगे स्मार्टफोन आईफोन 10 का मजाक बनाया गया है।
शाओमी के इस रिकॉर्ड तोड़ फोन पर मिल रहा है 280 जीबी डाटा बिल्कुल फ्री
इसमें वाटरप्रूफिंग, वायरलैस चार्जिंग व स्टोरेज के साथ ही फोन कैमरे का जिक्र किया गया है तथा सभी सेग्मेंट में आईफोन को कम बताते हुए सैमसंग के फोन को बेस्ट कहा गया है। आपको बता दें कि यह एड वीडियो 5 नवंबर को पोस्ट की गई थी तथा खबर लिखे जाने तक इस वीडियो के 1 करोड़ से भी ज्यादा 12,360,978 व्यू हो चुके थे। खैर अब देखना यह है कि एप्पल किस तरह से सैमसंग के मजाक का जवाब देता है।