पिछले कुछ दिनों से सैमसंग के नए फोन की जानकारी आ रही है। खबर है कि कंपनी बजट सेग्मेंट में गैलेक्सी जे3 2018 को लॉन्च करने वाली है। कुछ दिन पहले इस फोन को गीकबेंच पर देखा गया था। वहीं आज अमेरिकन सर्टिफिकेशन साइट एफसीसी पर आया है। यहां इस फोन के ब्लूटूथ और वाईफाई के बारे में जानकारियां ले सकते हैं। इसके साथ ही 4जी एलटीई बैंड और कुछ ऐप की भी जानकारी दी गई है।
91 मोबाइल्स डॉट कॉम ने इस खबर को पहले प्रकाशित किया है। एफसीसी डॉक्यूमेंट में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि इसमें गूगल डुओ ऐप का भी जिक्र किया गया है। कंपनी ने इसे मॉडल नंबर एसएम-जे337ए, एसएम-J337एज़ेड और एसमए-जे336एज़ेड नाम से लिस्ट किया गया है। हालांकि हम आशा कर सकते हैं कि ये फोन सैमसंग गैलेक्सी जे3 2018 ही हो।
एफसीसी पर लिस्ट किए गए वेबसाइट में बैटरी की जानकारी दी गई है। यह फोन 1,500 एमएएच की बैटरी के साथ लिस्ट किया गया है। हालांकि हो सकता है कि लॉन्च के दौरान बैटरी कैपेसिटी ज्यादा होगी लेकिन अब तक तो इतना ही दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी जे3 (2018) के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो पहले सामनें आए लीक्स के अनुसार इस फोन को 720 पिक्सल्स वाली 5-इंच की एचडी डिसप्ले पर पेश किया जा सकता है। यह फोन एंडरॉयड 8.0 ओरियो आधारित होगा तथा 1.5गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ एक्सनॉस चिपसेट पर रन करेगा। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-जी71 जीपीयू दिया जा सकता है।
लीक्स के अनुसार इस फोन में 2जीबी रैम के साथ 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी जा सकती है। वहीं फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी जे3 (2018) के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा फ्रंट पैनल पर 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है। बहरहाल सैमसंग ने अभी गैलेक्सी जे3 (2018) को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है लिहाजा फोन की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स के लिए कंपनी की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।