सैमसंग ने इसी साल जुलाई माह में अपनी गैलेक्सी सीरीज़ में कम बजट वाला स्मार्टफोन गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट लॉन्च किया था। 11,490 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुए इस फोन में कंपनी ने 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी थी, वहीं आज सैमसंग ने इस फोन का एक और नया वेरिएंट देश में लॉन्च कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट के इस नए वेरिएंट में 3जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है तथा यह 12,990 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
सैमसंग गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट पर नज़र डाले तो यह फोन मैटल बॉडी पर लॉन्च हुआ है। इस फोन में 1280×720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.5-इंच की एचडी सुपर एमोलेड डिसप्ले दी गई है। यह फोन एंडरॉयड नुगट आधारित है तथा 1.6गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ एक्सनोस चिपसेट पर काम करता है।
New Launch #SamsungGalaxyJ7Nxt 32GB
With 3GB RAM – The device is enabled with #SamsungPaymini #ARStickers
Rs.12990/- . pic.twitter.com/uVRsqQNQ3m— Mahesh Telecom (@MAHESHTELECOM) December 21, 2017
सैमसंग ने अपने इस फोन को 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज पर पेश किया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.9 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर भी एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
सैमसंग गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट में 4जी वोएलटीई व डुअल सिम के साथ ही वाईफाई, ब्लूटूथ व जीपीएस जैसे बेसिक फीचर्स मौजूद हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट का यह नया वेरिएंट 12,990 रुपये की कीमत पर आॅनलाईन व आॅफलाईन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है, वहींं फोन को 2जीबी/16जीबी वाला वेरिएंट 10,490 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।