भारतीय मोबाइल बाजार में Samsung और शाओमी की लड़ाई जारी है। हाल ही में सैमसंग ने एक बयान में बताया था कि उसने महज 70 दिनों में Samsung Galaxy A सीरीज के 50 लाख यूनिट सेल किए हैं। वहीं, अब 91मोबाइल्स से बातचीत के दौरान सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट असीम वारसी ने गैलेक्सी एम सीरीज की बिक्री को लेकर खुलासा किया है।
उनका कहना है कि सैमसंग ने गैलेक्सी एम स्मार्टफोन रेंज की 2 मिलियन से अधिक यूनिट बेची हैं, जिसमें गैलेक्सी एम 10, गैलेक्सी एम 20 और गैलेक्सी एम 30 शामिल हैं। वहीं, कंपनी 11 जून को भारत में गैलेक्सी एम 40 स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए कमर कस चुकी है। बता दें कि यह एम सीरीज में पंच होल डिस्प्ले वाला ब्रांड का पहला स्मार्टफोन होगा। इसे भी पढ़ें: Samsung ने सिर्फ 70 दिनों में 50 लाख फोन बेचकर कमाए 1 बिलियन डॉलर
वारसी ने आगे खुलासा किया कि सैमसंग ऑनलाइन कारोबार पिछले साल की तुलना में दोगुना हो गया है। कंपनी के कुल बाजार आकार में 4.5 बिलियन डॉलर के ऑनलाइन कारोबार (बी2सी) का 25 प्रतिशत हिस्सा है। यह दक्षिण कोरियाई दिग्गज और इसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी शओमी को टक्कर देगा। इसे भी पढ़ें: Exclusive : 32-एमपी ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च होगा Samsung Galaxy M40, बैटरी होगी 4,000एमएएच से भी ज्यादा
बता दें कि Samsung जल्द ही इंडिया में अपनी गैलेक्सी एम सीरीज़ का बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन Galaxy M40 लॉन्च करने वाली है। कपंनी आधिकारिक तौर पर घोषणा कर चुकी है कि आने वाली 11 जून को यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा। Galaxy M40 को लेकर शॉपिंग साइट अमेजन इंडिया पर भी प्रोडक्ट पेज बना दिया गया है जिसने साफ कर दिया है कि यह स्मार्टफोन इसी ई-कॉमर्स साइट पर बिकेगा।
वहीं तमाम लीक्स के बीच हमें Galaxy M40 से जुड़ी एक्सक्लूसिव खबर मिली है, जिससे लॉन्च से पहले ही आपको फोन की अहम स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिल जाएगी। 91मोबाइल्स को Samsung Galaxy M40 की यह जानकारी कहीं ओर से नहीं बल्कि स्वयं सैमसंग स्मार्टफोन बिजनेस इंडिया हेड और सिनियर वाइस प्रेजिडेंट असीम वारसी ने दी है। असीम ने 91मोबाइल्स से हुई अपनी बातचीत के दौरान न सिर्फ कंपनी के आने वाले स्मार्टफोन Galaxy M40 के बारे में बताया बल्कि साथ ही सैमसंग मोबाइल्स द्वारा इंडिया में अपनाई जाने वाली स्ट्रेटजी और चुनौतियों पर भी खुल कर चर्चा की।