Samsung के लिए पिछले साल इंडियन मार्केट में बेहद ही शानदार रहा था। वहीं, इस साल भी कंपनी अपने नए फोन्स को पेश कर ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रही है। आने वाले समय में कंपनी द्वारा इंडियन मार्केट में Galaxy A52 और Galaxy A72 को पेश किया जाना है। वहीं, दूसरी ओर कंपनी अपने ग्राहकों को एक के बाद एक झटका भी दे रही है। हाल ही में कंपनी ने अपने लो बजट वाले Galaxy M02 फोन की कीमत में इजाफा किया था। वहीं, फिर कंपनी ने कम कीमत वाले एक और फोन की कीमत बढ़ा दी है। 91मोबाइल्स को ऑफलाइन रिटेल सोर्स द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कोरियन कंपनी ने इंडिया में Samsung Galaxy M01 Core को महंगा कर दिया है। सैमसंग के इन स्मार्टफोन की ब्रिकी अब 4,999 रुपये की जगह 5,199 रुपए से शुरू हो रही है। आइए आगे आपको फोन के दोनों वेरिएंट की नई कीमत के बारे में जानकारी देते हैं।
नई कीमत
सैमसंग ने ‘गैलेक्सी एम’ सीरीज़ के के इस फोन की कीमत में 200 रुपये का इजाफा किया है। Samsung Galaxy M01 Core का 1 जीबी रैम + 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पहले 4,999 रुपये में सेल किया जा रहा था जो कि अब 5,199 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं, 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पहले 5,999 रुपये में सेल हो रहा था जो कि अब 6,199 रुपए में बेचा जाएगा। हालांकि, कंपनी की साइट पर फोन अभी भी कम कीमत में ही सेल किया जा रहा है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy M42 5G की जानकारी हुई लीक, कंपनी कम रेंज में 5G फोन की कर रही है तैयारी
Samsung Galaxy M01 Core
इस फोन को कंपनी की ओर से 5.3 इंच की एचडी+ टीएफटी डिसप्ले दिया गया है। Samsung Galaxy M01 Core एंडरॉयड गो आधारित स्मार्टफोन है जो वन यूआई के साथ क्वॉड कोर प्रोसेसर तथा मीडियाटेक 6739 चिपसेट पर रन करता है। Samsung Galaxy M01 Core के बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए फ्लैश लाईट के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है तथा सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए यह फोन 3,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy A52 का इंडियन प्राइस
हाल ही में टेक वेबसाइट MSP की रिपोर्ट में जानकारी सामने आई थी कि Samsung galaxy A52 को दो रैम व एक स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इस डिवाइस के 6जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,499 रुपए व 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपए होगी। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy M12 इंडिया में लॉन्च, कीमत है सिर्फ 10,999 रुपये
Samsung Galaxy A72 का इंडियन प्राइस
दूसरी ओर Galaxy A72 को एक रैम व दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इस डिवाइस के 8जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपए 8जीबी रैम व 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपए होगी।