Samsung ने आज भारतीय बाजार में अपना नया दॉंव खेला है। लो बजट सेग्मेंट में प्रतिद्वंदी ब्रांड्स को टक्कर देते हुए इस कोरियन कंपनी ने नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M02 इंडिया में लॉन्च किया है। सैमसंग गैलेक्सी एम02 ने सिर्फ 6,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर मार्केट में एंट्री ली है जो 5,000एमएएच बैटरी और डुअल रियर कैमरे जैसे फीचर्स से लैस है। Samsung Galaxy M02 को आने वाली 9 फरवरी से शॉपिंग साइट अमेज़न पर खरीदा जा सकेगा।
लुक व डिजाईन
Samsung Galaxy M02 को वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले डिजाईन पर लॉन्च किया गया है। फ्रंट पैनल पर स्क्रीन के तीन किनारे जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट मौजूद है। स्क्रीन के उपरी ओर ‘वी’ शेप वाली छोटी सी नॉच मौजूद है। गैलेक्सी एम02 का बैक पैनल पर हल्का रग्ड डिजाईन पर बना है जिसके उपरी दाईं ओर डुअल रियर कैमरा दिया गया है जो वर्टिकल शेप में स्थित है। फोन के दाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है तथा लोवर पैनल पर यूएसबी पोर्ट मौजूद है। Samsung Galaxy M02 की मोटाई 9.1एमएम और वज़न 206ग्राम है।
फीचर व स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy M02 को 6.5 इंच की एचडी+ स्क्रीन पर लॉन्च किया है जिसे कंपनी ने इनफिनिटी ‘वी’ डिसप्ले का नाम दिया है। सैमसंग का यह नया फोन एंडरॉयड 10 ओएस पर लॉन्च हुआ है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक चिपसेट पर रन करता है। इंडियन मार्केट में गैलेक्सी एम02 दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है, जिनमें 2 जीबी रैम और 3 जीबी रैम शामिल है। ये दोनों वेरिएंट 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करते हैं जिन्हें माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह भी पढ़ें : लॉन्च हुआ 6000mAh बैटरी और 48MP कैमरा वाला पवारफुल फोन Poco M3, Realme के लिए खतरे की घंटी!
फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी एम02 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Samsung Galaxy M02 स्मार्टफोन 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy M02 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां इस फोन में फेस अनलॉक फीचर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी एम02 स्मार्टफोन 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। सैमसंग गैलेक्सी एम02 की शुरूआती कीमत 6,999 रुपये है तथा इस फोन को Black, Grey, Blue और Red कलर में खरीदा जा सकता है। शुरूआती दिनों में इसे सिर्फ 6,799 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
Good news