Samsung ने मार्च महीने में भारतीय बाजार के लो बजट सेग्मेंट में अपना सस्ता स्मार्टफोन Samsung Galaxy M02 लॉन्च किया था। इस मोबाइल फोन को कंपनी की ओर से सिर्फ 6,999 रुपये की शुरूआती पर पेश किया गया था जो 5,000mAh Battery, Dual Camera और 3GB RAM जैसी स्पेसिफिकेशन्स के साथ आया था। वहीं आज सैमसंग ने इस फोन को महंगा करते हुए अपने फैन्स को तगड़ा झटका दे दिया है। प्रतिदिन बढ़ती महंगाई के बीच में सैमसंग गैलेक्सी एम02 स्मार्टफोन की कीमत भी बढ़ा दी गई है।
Samsung Galaxy M02 इंडिया प्राइस
सैमसंग गैलेक्सी एम02 की कीमत में कंपनी द्वारा 500 रुपये का ईजाफा किया गया है। यह स्मार्टफोन बाजार में दो वेरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध है और आज से दोनों ही वेरिएंट्स का दाम बढ़ गया है। Samsung Galaxy M02 का 2GB RAM + 32GB storage अभी तक 7,499 रुपये में बिक रहा था लेकिन आज से इसका दाम 7,999 रुपये हो गया है। गौरतलब है कि मार्च महीने में भी इस वेरिएंट का दाम 500 रुपये बढ़ाकर 6,999 रुपये से 7,499 रुपये किया गया था। इसी तरह Galaxy M02 के 3GB RAM + 32GB storage वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये थी जो अब 8,499 रुपये हो गई है।
Samsung Galaxy M02 की स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी एम02 को 6.5 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन पर लॉन्च किया है जिसे कंपनी ने इनफिनिटी ‘वी’ डिसप्ले का नाम दिया है। सैमसंग का यह नया फोन एंडरॉयड 10 ओएस पर लॉन्च हुआ है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ MediaTek MT6739W चिपसेट पर रन करता है। इंडियन मार्केट में गैलेक्सी एम02 दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है, जिनमें 2 जीबी रैम और 3 जीबी रैम शामिल है। ये दोनों वेरिएंट 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करते हैं जिन्हें माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी एम02 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Samsung Galaxy M02 स्मार्टफोन 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy M02 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां इस फोन में फेस अनलॉक फीचर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी एम02 स्मार्टफोन 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। सैमसंग गैलेक्सी एम02 को Black, Grey, Blue और Red कलर में खरीदा जा सकता है। इस फोन की मोटाई 9.1एमएम और वज़न 206ग्राम है।