Samsung Galaxy M04 स्मार्टफोन बेहद जल्द इंडिया में लॉन्च होने जा रहा है। 91मोबाइल्स को जानकारी प्राप्त हुई है कि सैमसंग कंपनी अपने इस लो बजट डिवाईस को आने वाले कुछ ही दिनों में भारतीय बाजार में उतार देगी। सैमसंग गैलेक्सी एम04 स्मार्टफोन का इंडिया प्राइस 8 हजार रुपये के बजट में होगा तथा यह स्मार्टफोन वचुर्अल रैम टेक्नोलॉजी के साथ 8GB RAM की परफॉर्मेंस प्रदान कर सकेगा।
Samsung Galaxy M04 Price in India
91मोबाइल्स को सैमसंग गैलेक्सी एम04 स्मार्टफोन की पोस्टर ईमेज प्राप्त हुई है जिसमें फोन की फोटो के साथ ही उसके प्राइस व फीचर्स को टीज़ किया गया है। ये आधिकारिक ईमेज है जिन्हें इंडस्ट्री सोर्स के हवाले से पाया गया है। नीचे लगी पोस्टर ईमेज में आप देख सकते हैं कि कंपनी ने Samsung Galaxy M04 Price 8 हजार के रेंज में बताया है। पोस्टर में फोन की कीमत 8,xxx लिखी गई है जिससे यह साफ हो जाता है कि सैमसंग गैलेक्सी एम04 इंडिया में 8,999 रुपये से कम कीमत पर ही लॉन्च होगा। हमें इस फोन का प्राइस 8,499 रुपये होने के उम्मीद है।
Samsung Galaxy M04 की स्पेसिफिकेशन्स
कीमत के साथ ही सैमसंग गैलेक्सी एम04 स्मार्टफोन में दी जाने वाली 8GB RAM को भी पोस्टर में हाईलाईट किया गया है। हालांकि यह साफ है कि यह लो बजट सैमसंग स्मार्टफोन एक्सपेंडेबल रैम/वचुर्अल रैम टेक्नोलॉजी से लैस होगा और इस तकनीक के सहारे ही फोन में 8जीबी रैम की पावर मिलेगी। Samsung Galaxy M04 को 4जीबी इंटरनल रैम पर लॉन्च किया जा सकता है जिसके साथ 4जीबी एक्सपेंडेबल रैम देखने को मिल सकती है।
Samsung Galaxy M04
सैमसंग गैलेक्सी एम04 हाल ही में गूगल प्ले कंसोल पर भी स्पॉट किया गया था जहां इस फोन को 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने मीडियाटेक हीलियो जी35 चिपसेट से लैस दिखाया गया था। इस मोबाइल फोन में 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने की भी पुष्टि हुई थी। इस लिस्टिंग के अनुसार यह सैमसंग स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 ओएस पर लॉन्च होगा तथा ग्राफिक्स के लिए इस फोन में पावरवीआर जीई8320 जीपीयू दिया जाएगा।
गौरतलब है कि सैमसंग गैलक्सी एम04 को ग्लोबल मार्केट में मौजूद गैलेक्सी ए04ई का ही रिब्रांडिड इंडियन वर्ज़न बताया जा रहा है। ऐसे में Samsung Galaxy A04e जैसी स्पेसिफिकेशन्स ही Samsung Galaxy M04 में देखने को मिल सकती है। मार्केट में गैलेक्सी ए04ई स्मार्टफोन 6.5 इंच की एचडी+ एलसीडी इनफिनिटी ‘वी’ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह स्मार्टफोन 4जीबी तक की रैम और 128जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy A04e में डुअल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 2.2/अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह सैमसंग मोबाइल 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। डुअल सिम, 4जी एलटीई और 3.5एमएम जैक जैसे फीचर्स के साथ इस फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।