सैमसंग से जुड़ी खबर सामने आई है कि कंपनी भारत में अपनी ‘एम’ सीरीज़ का विस्तार करने की योजना बना रही है और बेहद जल्द नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M04 इंडिया में लॉन्च कर सकती है। सैमसंग गैलेक्सी ए04 का सपोर्ट पेज कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लाईव हो गया है जिसे सैमसंग मोबाइल फोन लॉन्च की जानकारी मिली है। चर्चा है कि Samsung Galaxy M04 स्मार्टफोन कंपनी द्वारा हाल ही पेश किए गए Samsung Galaxy A04e का इंडियन वर्ज़न होगा जो लो बजट में भारत में लॉन्च किया जाएगा।
Samsung Galaxy M04 स्मार्टफोन का सपोर्ट पेज कंपनी की इंडियन वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है जिसे सबसे पहले माय स्मार्ट प्राइस वेबसाइट ने स्पॉट किया है। फोन के सपोर्ट पेज के साथ ही यहां यूजर मैनुअल भी अपलोड की गई है। वेबसाइट पर गैलेक्सी ए04 को SM-M045F/DS मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में हालांकि अभी फोन की फोटो, फीचर, स्पेसिफिकेशन्स या लॉन्च डिटेल्स नहीं मिली है लेकिन उम्मीद है कि अब सैमसंग जल्द ही Galaxy M04 को इंडिया में लॉन्च कर देगी।
Samsung Galaxy M04 specifications
सैमसंग गैलक्सी एम04 को गैलेक्सी ए04ई का ही इंडियन वर्ज़न बताया जा रहा है। ऐसे में उम्मीद कर सकते हैं कि दोनों स्मार्टफोंस की स्पेसिफिकेशन्स भी समान ही रहेगी। ऐसे में सैमसंग गैलेक्सी ए04ई की बात करें तो यह 6.5 इंच की एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले इनफिनिटी ‘वी’ सपोर्ट करता है। इस सैमसंग स्मार्टफोन का डायमेंशन 164.2 x 75.9 x 9.1एमएम और वज़न 188ग्राम है।
Samsung Galaxy A04e एंड्रॉयड 12 पर लॉन्च हुआ है जो वनयूआई कोर 4.1 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक हीलियो जी35 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह मोबाइल फोन आईएमजी पावरवीआर जीई8320 जीपीयू सपोर्ट करता है। सैमसंग गैलेक्सी ए04ई 4जीबी तक की रैम और 128जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी के लिए इस सैमसंग स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 2.2/अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy A04e डुअल सिम सपोर्ट करता है और 4जी एलटीई पर काम करता है। 3.5एमएम जैक व बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ इस मोबाइल फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी ए04ई Black, Orange Copper और Light Blue कलर में मार्केट में पेश हुआ था तथा Samsung Galaxy M04 भी ऐसे ही ऑप्शन्स के साथ लॉन्च हो सकता है।