Samsung जल्द ही भारतीय टेक मार्केट में अपने नए एंट्री लेवल Galaxy M-सीरीज के डिवाइस को पेश करने वाला है। दरअसल, साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Samsung द्वारा इंडिया में लॉन्च किया जाने वाला सस्ता फोन Samsung Galaxy M04 होगा। इस फोन को लेकर काफी समय से लीक व जानकारी सामने आ रही थी, वहीं अब फोन की इंडिया लॉन्च डेट का खुलासा (Samsung Galaxy M04 India launch confirmed) हो गया है। ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर सामने आई जानकारी के अनुसरा इंडिया में गैलेक्स एम04 को 9 दिसंबर 2022 यानी शुक्रवार को पेश किया जाएगा। आइए लॉन्च से पहले जानते हैं कि इस लो बजट फोन में क्या फीचर्स होंगे और इसे किस प्राइस में पेश किया जाएगा।
Samsung Galaxy M04 India launch
अमेजन इंडिया पर एक पेज को लाइव कर दिया गया है, जिसमें Samsung Galaxy M04 की लॉन्च डेट की जानकारी सामने आई है। इस पेज पर दी गई जानकारी के अनुसार December 9th, 2022 को फोन लॉन्च किया जाएगा। साथ ही इस landing page से खुलासा हुआ है कि Samsung Galaxy M04 को दो कलर ऑप्शन-Sea Green और Shadow Blue में पेश किया जाएगा। साथ ही फोन में 8GB RAM (वर्चुअल रैम के साथ) और 128GB की इंटरनल स्टोरेज होगी। लुक व डिजाइन की बात करें तो Samsung Galaxy M04 के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिखाई देगा। वहीं, फ्रंट में वॉटरड्रॉप नॉच में फ्रंट कैमरा प्लेस किया जाएगा। वहीं, फोन का पवर बटन व वॉल्यूम बटन डिवाइस की राइट साइड दिया जाएगा। इसे भी पढ़ें: 7 हजार की छूट के साथ मिल रहे हैं Samsung Smartphones, नया फोन लेना है तो जल्दी खरीद डालो
अगर बात करें प्राइस की तो सैमसंग गैलेक्सी एम04 स्मार्टफोन को इंडिया में 8,999 रुपये से कम कीमत पर पेश कियचा जा सकता है। वहीं, दूसरी ओर हमें उम्मीद है कि इस फोन का प्राइस 8,499 रुपये हो सकती है। दरअसल, 91मोबाइल्स को हाल ही में एक की पोस्टर ईमेज प्राप्त हुई थी जिसमें फोन की फोटो के साथ ही उसके प्राइस व फीचर्स को टीज़ किया गया था। यह आधिकारिक ईमेज थी, जो कि इंडस्ट्री सोर्स के हवाले से हम तक पहुंची थी। गया है। पोस्टर में फोन की कीमत 8,xxx लिखी गई थी। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A14 5G फोन होने वाला है इंडिया में लॉन्च, ऑफिशियल वेबसाइट पर सपोर्ट पेज हुआ लाईव
सैमसंग गैलेक्सी M04 की स्पेसिफिकेशन्स (अनुमानित)
रिपोर्ट्स के अनुसार Samsung Galaxy M04 में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। वहीं, डिवाइस में मीडियाटेक हेलियो पी35 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज हो सकती है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए फोन में में संभवतः 13MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5MP का सेल्फी कैमरा प्लेस किया जा सकता है। इसके अलावा फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी होने की संभावना जताई जा रही है। अंत में, हम उम्मीद कर सकते हैं कि Samsung Galaxy M04 Android 12 Go Edition पर कार्य करेगा।