Samsung ने अपने सस्ते एंड्रॉयड फोन Galaxy M04 इंडिया में लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 8,499 रुपये है और यह मीडियाटेक MediaTek Helio P35 चिपसेट पर कार्य करता है। फोन में 13MP का मेन कैमरा और और 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसके साथ ही कंपनी ने इसे कई अच्छे फीचर्स से लैस किया है जिसमें रैम प्लस भी एस है। Samsung Galaxy M04 के फीचर्स व फुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही इसकी कीमत व सेल से जुड़ी जानकारी आगे दी गई है।
Samsung Galaxy M04 की कीमत और ऑफर्स
सैमसंग गैलेक्सी एम04 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। Samsung Galaxy M04 की शुरुआती कीमत 8,499 रुपये है तथा इस मोबाइल में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज मिलती है। इस फोन के दूसरे वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 9,499 रुपये है। इसे आप Sea Glass Green और Shadow Blue कलर में 16 दिसंबर से खरीद सकेंगे।
Samsung Galaxy M04 की स्पेसिफिकेशन्स
- 6.5″ HD+ डिस्प्ले
- 4GB RAM+4GB RAM
- MediaTek Helio P35 चिपसेट
- Android 12 OS
- 13MP+2MP Rear Camera
- 5,000mAh Battery
सैमसंग गैलेक्सी ए04ई स्मार्टफोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डालें तो इस फोन में 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले है और कंपनी ने आईपीएस एलसीडी पैनल का उपयोग किया है। स्क्रीन के बीच में वी शेप नॉच है जिसे कंपनी ने ‘इनफिनिटी वी’ का नाम दिया गया है। कम कीमत के बावजूद इसके तीन किनारों पर आपको बिल्कुल पतले बेज़ल नज़र आएंगे जबकि नीचे की ओर थोड़ा चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। इस सैमसंग स्मार्टफोन का डायमेंशन 164.2 x 75.9 x 9.1एमएम और वज़न 188 ग्राम है।
Samsung Galaxy M04 एंड्रॉयड 12 आधारित वनयूआई कोर 4.1 पर लॉन्च हुआ है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट पर रन करता है। सैमसंग गैलेक्सी एम04 रैम प्लस टेक्नोलॉजी से लैस है जहां 4 जीबी फिजिकल रैम के साथ 4जीबी के वर्चुअल रैम का उपयोग यह फोन कर पाएगा। ऐसे में हैवी यूसेज के दौरान यूजर्स 8जीबी तक के रैम पा सकेंगे। फोन की मैमोरी एक्सपेंडेबल है और आप 1टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी उपयोग कर सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा दिया गया है। बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 2.2/अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर के साथ एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Samsung Galaxy M04 4G Phone है जो डुअल सिम के साथ ही 3.5एमएम जैक व बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां फेस अनलॉक फीचर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।