फेस्टिव सीजन को देखते हुए ई-कॉमर्स कंपनियां फ्लिपकार्ट और अमेजन पर सेल शुरू हो चुकी है। वहीं, Samsung अपने भारतीय ग्राहकों लुभाने के लिए अपनी एम सीरीज के अंदर आने वाले दो स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy M10 और Galaxy M20 को कम कीमत के साथ सेल के लिए उपलब्ध करा रही है। इन दोनों ही फोन्स को 1,000 रुपए कटौती के साथ कंपनी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर बेच रही है। हालांकि, इन फोन को कब तक कम कीमत में सेल किया जाएगा। इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
लेकिन, अगर आप एक नए फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो Samsung Galaxy M10 और Galaxy M20 को कम कीमत में खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। चलिए आपको आगे फोन्स पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में जानकारी देते हैं।
ऑफर्स
कंपनी रिलायंस जियो के साथ मिलकर जियो यूजर्स को Jio Galaxy Club ऑफर के तहत 3,120 रुपये तक के बेनिफिट्स साथ ही 198 रुपये और 299 रुपये के प्लान पर 10 रिचार्ज तक डबल डाटा ऑफर मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को नो-कॉस्ट EMI भी फोन खरीदने का ऑप्शन मिलेगा। वहीं, पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 10 प्रतिशत एडिशन डिस्काउंट दिया जाएगा।
Samsung Galaxy M20
सैमसंग ने गैलेक्सी एम सीरीज़ के Galaxy M20 को भी 1,000 रुपये सस्ता कर दिया है। यह स्मार्टफोन भारत में दो वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। एक वेरिएंट जहां 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 4जीबी रैम मैमोरी के साथ 64जीबी की मैमोरी दी गई है।
कीमत की बात करें तो Galaxy M20 का 3जीबी रैम + 32जीबी मैमोरी वेरिएंट 10,990 रुपये में लॉन्च हुआ था तथा फोन में 4जीबी रैम + 64जीबी मैमोरी वेरिएंट की कीमत 12,990 थी। वहीं सैमसंग के खास ऑफर के तहत फोन में 3जीबी रैम वेरिएंट को सिर्फ 9,990 रुपये तथा 4जीबी रैम वेरिएंट को 11,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
Samsung Galaxy M10
अगर बात करें Samsung Galaxy M10 की तो इसमें भी 10,000 रुपए की कटौती की गई है। कीमत की बात करें तो Galaxy M10 का 2जीबी रैम + 16जीबी मैमोरी वेरिएंट 7,990 रुपये में लॉन्च हुआ था तथा फोन में 3जीबी रैम + 32जीबी मैमोरी वेरिएंट की कीमत 8,990 थी। वहीं सैमसंग के खास ऑफर के तहत फोन में 2जीबी रैम वेरिएंट को सिर्फ 6,990 रुपये तथा 3जीबी रैम वेरिएंट को 7,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा।