सैमसंग ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज़ ‘गैलेक्सी एम’ की शुरूआत की है। इस सीरीज़ को सबसे पहले इंडिया में ही लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसी स्मार्टफोन सीरीज़ के तहत गैलेक्सी एम10 और गैलेक्सी एम20 स्मार्टफोन उतारे हैं। ये दोनों स्मार्टफोन सैमसंग के पहले ऐसे फोन है जिनमें ‘यू’ शेप वाली नॉच डिसप्ले दी गई है। सैमसंग की गैलेक्सी एम सीरीज़ शओमी, ओपो और वीवो जैसे ब्रांड्स के लिए बड़ी टक्कर मानी जा रही है। सैमसंग के ये दोनों स्मार्टफोन कल से अपनी पहली सेल के लिए उपलब्ध होने वाले है। यदि आप भी गैलेक्सी एम10 या गैलेक्सी एम20 खरीदना चाहते हैं तो आगे हमनें पूरी डिटेल दी है।
कीमत
सैमसंग गैलेक्सी एम10
2जीबी रैम + 16जीबी मैमोरी = 7,990 रुपये
3जीबी रैम + 32जीबी मैमोरी = 8,990 रुपये
सैमसंग गैलेक्सी एम20
3जीबी रैम + 32जीबी मैमोरी = 10,990 रुपये
4जीबी रैम + 64जीबी मैमोरी = 12,990 रुपये
कहां से खरीदें
सैमसंग गैलेक्सी एम10 और एम20 को कंपनी ने अमेज़न एक्सक्लूसिव रखा है। इन दोनों स्मार्टफोंस को सैमसंग की आॅफिशियल वेबसाइट के साथ ही शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया से खरीदा जा सकता है।
कब होगी सेल
सैमसंग गैलेक्सी एम10 और गैलेक्सी एम20 कल यानि 5 फरवरी से पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होने वाले हैं। फोन की पहली सेल सैमंसग वेबसाइट और अमेज़न पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
ऑफर्स
सैमसंग की ओर से गैलेक्सी एम10 और एम20 की खरीद पर टोटल डैमेज प्रोटेक्शन दिया जा रहा है जिसके अंतर्गत फोन के टूटने पर कंपनी उसका भुगतान करेगी। इसी तरह कंपनी की ओर से ये फोन नो कॉस्ट ईएमआई पर भी बेचे जाएंगे। जियो यूजर्स के लिए भी सैमसंग ने खास डबल डाटा ऑफर पेश किया है जिसके तहत 10 रिचार्ज तक जियो की ओर से डबल डाटा दिया जाएगा।
फोन की फुल स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें :
सैमसंग गैलेक्सी एम10
सैमसंग गैलेक्सी एम20